आम चुनाव

सीएम साय के गृह जिले जशपुर जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा… उनकी विस सीट कुनकुरी में कांग्रेस साफ़… पिछड़े इलाके में साय सरकार के विकास पर मोहर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जशपुर ने सीएम विष्णुदेव साय के विकास को समर्थन देते हुए जिला पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया और भाजपा को बड़ी जीत दिलाई है। जशपुर जिला पंचायत में भाजपा समर्थित 9 सदस्य निर्वाचित हुये हैं। कांग्रेस केवल तीन सीटों पर सिमट गई है।सीएम साय की विधानसभा सीट कुनकुरी में भी जिला पंचायत सदस्य की सभी 5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल करते हुए कांग्रेस को क्लीन बोल्ड कर दिया और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। अधिकांश जनपद पंचायतों में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है।

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकजुटता से इस चुनाव को लड़ा और जशपुर जिले में सालों से चले आ रहे जिला पंचायत के कब्जे को बरकरार रखा।क्षेत्रवासी इस पूरी जीत का श्रेय सीएम मुख्यमंत्री को दे रहे हैं।मतदाताओं ने बताया कि पिछड़ेपन का दंश झेल रहे जशपुर जिले में सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री ने विकास के दरवाजे खोल दिये हैं।बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम हो रहा है तो केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी अनेकों योजनाए हैं जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आया है और लोग योजनाओ का भरपूर लाभ ले रहे हैं।इस चुनाव में भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार की जनलाभकारी योजनाओं और सीएम द्वारा जिले के लिए किए गये कामो को जनता के बीच पहुंचाया और लोगो ने उत्साह के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।

जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य

क्षेत्र क्रमांक 1 गेंदबिहारी सिंह (निर्दलीय)

क्षेत्र क्रमांक 2- आशिका कुजूर (कांग्रेस समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 3- मोनिका टोप्पो (निर्दलीय)

क्षेत्र क्रमांक 4 शांति भगत (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 5- श्वेता भगत (कांग्रेस समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 6 शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 7 मलिता बाई (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 8 अनिता सिंह (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 9 हिरामती पैंकरा (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 10- आरती सिंह (कांग्रेस समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 11सालिक साय (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 12 सुरुचि पैंकरा (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 13 वेदप्रकाश भगत (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 14 दुलारी सिंह (भाजपा समर्थित)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button