आज की खबर

जयस्तंभ चौक पर भारत की विराट जीत का आधी रात तक उत्सव… सीएम साय ने बधाई दी

चैम्पियंस ट्रॉफी दुबई में टीम इंडिया की विराट जीत के बाद राजधानी आधी रात तक जश्न में डूबी रही। जयस्तंभ चौक पर आधी रात तक युवाओं का हुजूम लगा रहा और वे ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार करते रहे। जयस्तंभ पर तिरंगे लहराकर युवाओं ने उत्सव मनाया और जमकर आतिशबाजी की गई। इस जश्न में हर उम्र के लोग शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु  देव साय ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएं दी है।सीएम ने अपने एक्स हैंडल में कहा- विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवांवित किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button