आम चुनाव

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव भी पूरा… सीएम साय और परिवार ने बगिया में दिया वोट… नतीजे देर रात से, कल आचार संहिता खत्म

छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह से चल रहा लोकल चुनावों का शोर रविवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के साथ थम गया है।पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में मतदान 50 ब्लॉक में वोट पड़े हैं, जिसके नतीजे रविवार को देर रात आने लगेंगे। ख़ास बात ये है कि सीएम विष्णुदेव साय, माता जसमानी देवी, पत्नी कौशल्या साय, भाई विनोद साय और परिवार ने अंतिम चरण में जशपुर जिले के गाँव बगिया में मतदान किया है। सीएम वोट देने के लिए काफ़ी देर तक लाइन में भी रहे। वोट देने कि बाद सीएम साय ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना  चाहिए।

बता दें कि स्थानीय चुनावो में भी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने धुआंधार प्रदर्शन किया है। नगरीय निकाय यानी नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में भाजपा ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ क्लीन स्वीप जैसी जीत हासिल की है। पंचायत चुनावों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। कल, सोमवार को तीनो चरणों को मिलाकर पंचायत चुनावों के समग्र नतीजे आ जाएंगे और पिछले करीब सवा महीने से प्रभावी आचार संहिता शून्य हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button