भाजपा विधायक का वीडियो… अंदर करवाहूं, हेकड़ी निकलवा दुहूं… रोहित साहू ल सीधा झन समझ… अमितेष ल पानी पिया दे हवं मैं ह !

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में एक-एक वोट के लिए किस तरह का संघर्ष चल रहा है, नेताओं के बोल किस तरह बिगड़ रहे हैं, गरियाबंद से निकलकर राजधानी रायपुर में वायरल हुआ यह वीडियो उसका उदाहरण है। गरियाबंद में कार्यकर्ताओं में से किसी ने इस वीडियो को बनाकर वायरल किया, जिसमें एक ग्रामीण की तरफ उंगली दिखाकर गुस्से में बात कर रहे नेता राजिम के भाजपा विधायक रोहित साहू हैं। गरियाबंद में पंचायत चुनाव की मीटिंग में वे एक ग्रामीण से छत्तीसगढ़ी में बेहद गुस्से से कहते दिखाई-सुनाई दे रहे हैं – तैं दारू पी के मोर सामने बात मत करस समझ गे… हेकड़ी निकलवा दुहूं… अभी अंदर करवाहूं…। यह वीडियो गुरुवार रात का है और शुक्रवार को राजिम में पंचायत चुनाव की पोलिंग हुई है। इस वायरल वीडियो को वहां के नतीजों पर क्या असर पड़ा होगा, अभी यह नजर आना बाकी है। वीडिया गरियाबंद से शुक्रवार को निकला और शनिवार को राजधानी रायपुर में वायरल है। इस वायरल वीडियो की द स्तम्भ पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के मुताबिक विधायक रोहित साहू पंचायत चुनाव जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड-1 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी नंदनी कोमल ढीढी के लिए प्रचार कर रहे थे। इस इलाके में कांग्रेस की स्थिति कुछ मजबूत नजर आती है, इसलिए वे सुबह से रात तक गांव-गांव में मीटिंग ले रहे थे। गुरुवार रात वे गरियाबंद पहुंचे। यह भी राजिम विधायनसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ग्रामीणों के मुताबिक वहां मीटिंग में उन्होंने कथित तौर पर लोगों को पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल का तलवा चाटनेवाला कह दिया। इससे भीड़ भड़क गई और कुछ लोग उग्र हो गए। इन्हीं में से एक को रोहित साहू ने छत्तीसगढ़ी में कसकर डांट लगाई। वीडियो के साथ जो आडियो आ रहा है, उसमें रोहित यह कहते सुनाई दे रहे हैं- रोहित साहू को सीधा मत समझो। तुम्हारे अमितेष को पानी पिला चुका हूं। चमचागिरी मत करे… शराब पीकर मेरे सामने बात मत करो। अभी अंदर करवा दूंगा, हेकड़ी निकल जाएगी। इसी मीटिंग में शामिल कुछ ग्रामीणों ने लोकल मीडिया को यह भी बताया कि जब उन्होंने सड़क और बिजली की मांग की, तो विधायक ने साफ कर दिया कि उन्हें विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से वोट नहीं मिला, तो यहां सुविधाएं भी नहीं दी जाएंगी।