पीसीसी अध्यक्ष बैज पर जुनेजा की टिप्पणी पर वरिष्ठ नेता अकबर का बड़ा बयान… अध्यक्ष के कामकाज पर टिप्पणी सही नहीं

छत्तीसगढ़ के कद्दावर कांग्रेस नेता तथा चार बार के विधायक मोहम्मद अकबर ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की प्रदेश अध्यक्ष पर टिप्पणी के मामले में बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में मोहम्मद अकबर ने स्पष्ट किया कि प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में बड़ा पद है। प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज को लेकर कांग्रेस में रहते हुए किसी के भी द्वारा सवाल उठाया जाना उचित नहीं है। बता दें कि जुनेजा ने एक पूरे पार्षद की कांग्रेस में वापसी और एक पूर्व पार्षद की टिकट कटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बैज पर निशाना साधा था और यहां तक कह दिया था कि जब तक बैज प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे, वे (जुनेजा) कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में नहीं जाएँगे। हालांकि जुनेजा ने अगले दिन सफाई दी थी कि उनके बयान को तोड- मरोड़ कर पेश किया गया है। वरिष्ठ नेता अकबर ने जुनेजा के इस स्पष्टीकरण पर भी टिप्पणी की कि अगर बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया, तब भी सही बात रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं। मोहम्मद अकबर ने यह भी कहा की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से कांग्रेस को नुकसान होता है।
पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि अधिकांश कांग्रेस नेता जुनेजा के बयान से असहमत हैं लेकिन इस बारे में किसी ने खुलकर कोई स्टैंड नहीं लिया है। उधर, प्रदेश कांग्रेस जुनेजा को नोटिस के जवाब का इंतज़ार कर रही। जवाब देने की टाइमलाइन भी आज पूरी हो चुकी है।