प्रकाश स्तंभ

बलौदाबाज़ार हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को ज़मानत… सुप्रीम कोर्ट से आदेश, 6 माह से रायपुर जेल में बंद हैं

बलौदाबाज़ार हिंसा में पिछले साल 18 अगस्त को गिरफ़्तार किए गए भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने देवेन्द्र को रिहा करने के आदेश दिए। देवेंद्र कि वकीलों की और से सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्थानीय अदालत में प्रोड्यूस किया जाएगा। इसके बाद विधायक की रिहाई होगी। उधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे न्याय की जीत बताया और कहा कि देवेंद्र पर लगाया गया केस भी अदालत में झूठा साबित होगा।

बलौदबाज़ार में पिछले साल 10 जून को सतनामी समाज की उग्र भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तरों में आग लगा दी थी। समाज जैतखंब के अपमान के मामले में असली आरोपियों की गिरफ्तारी के आंदोलनरत था। इस घटना के एक दिन पहले देवेन्द्र समाज के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। पुलिस ने देवेन्द्र पर साज़िश में शामिल रहने तथा लोगो को उकसाने का केस किया था। करीब दो माह बाद दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद विधायक देवेन्द्र को भिलाई निवास से गिरफ्तार किया गया था। वे तभी से रायपुर जेल में थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button