आज की खबर

पंचायतों में कल से अर्थात 17, 20 और 23 फ़रवरी को बैलेट पेपर से वोटिंग… डेढ़ करोड़ से ज़्यादा मतदाता, सोमवार को वोट 53 ब्लॉक में वोट… सीएम साय ने जताया जीत का भरोसा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनावी नतीजे आने के बाद अब कल यानी सोमवार से गांवों की सरकार चुनने के लिए वोटिंग शुरू होने जा रही है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 17, 20 और 23 फ़रवरी को वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद उसी दिन मतगणना भी शुरू हो जाएगी। तीनो चरणों में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहा है, यानी किसी भी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह कमल, पंजा या किसी राष्ट्रीय दल का नहीं रहेगा। इन चुनावों में ग्रामीण इलाके के 1.51 करोड़ से ज़्यादा वोटर हिस्सा लेने जा रहे हैं। मतदान भी ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से होगा। पहले दिन यानी 17 फ़रवरी को प्रदेश के 53 block (विकासखंड) में मतदान होगा। बैलेट पेपर के कारण गिनती में कुछ देर लगेगी। रात तक नतीजे आने लगेंगे, लेकिन औपचारिक घोषणा अगले दिन होगी। हर चरण में वोटिंग और काउंटिंग का पैटर्न समान रहेगा। तीनों चरणों के चुनाव, गिनती और नतीजे 24 फ़रवरी तक घोषित कर दिए जाएँगे। उसी दिन से प्रदेश में चुनावी आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। सीएम साय ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रदेश के 53 विकासखंडों में कल वोट डाले जाएंगे। जिस तरह हम मोदी जी की गारंटी के सभी वादों को पूरा कर रहे हैं, ठीक उसी तरह हम ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए जारी कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे। इसलिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत देने का वादा पूरा किया है और धान की अंतर की राशि बारह हजार करोड़ रुपए भी जारी कर दी है। महतारी का सम्मान करते हुए हमने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को अब तक बारह क़िस्त जारी कर दी है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। सीएम साय ने कहा कि हम किसानों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button