आज की खबर

Knowledge Story: महापौर-पार्षदों की निगमों में जॉइनिंग में लगेंगे 15 दिन… अगर निर्वाचन आयोग ने नतीजों को कल नोटिफाई किया तो पहली सभा दो हफ़्ते में

रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में जो महापौर और पार्षद शनिवार को जीते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कल सोमवार को पहले वर्किंग डे पर वे निगम जाकर चार्ज लेंगे और काम शुरू कर देंगे। बल्कि उन्हें अभी अधिकतम 15 दिन और इंतज़ार करने पड़ेगा। नियम ये है कि निर्वाचन आयोग सबसे पहले चुनाव परिणामों को नोटिफाई करने की अधिसूचना जारी करेगा। इस अधिसूचना के 15 दिन के भीतर रायपुर समेत सभी नगर निगमों में नवनिर्वाचित महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों की सभा बुलाई जाएगी। इस सभा में सभी शपथ लेंगे। उसी दिन सभापति का चुनाव भी हो जाएगा। इसी दिन से महापौर और पार्षद अपना काम संभालेंगे। इसके बाद ही महापौर परिषद (एमआईसी) का गठन भी हो सकेगा।

नगरीय चुनाव के नतीजों के बाद कल सोमवार को पहला वर्किंग डे है। ऐसी संभावना है कि निर्वाचन आयोग कल ही नोटिफिकेशन जारी कर दे। ऐसा हुआ तो 15 दिन के भीतर रायपुर समेत सभी नगर निगमों में सभा हो जाएगी और इस माह के अंत तक महापौर, सभापति और पार्षद, सभी अपनी कुर्सी सम्भाल लेंगे। उसी दिन से सबकी तनख्वाह बननी भी शुरू हो जाएगी। अभी सभी नगर निगमों को प्रशासक के रूप में कलेक्टर चला रहे हैं। महापौर-पार्षदों के शपथ के दिन से नगर निगम में प्रशासक की भूमिका को शासन शून्य करेगा और फिर शहर सरकार को चुनी हुई सरकार ही चलाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button