सीएम साय ने भूपेश बघेल और एजाज़ ढेबर पर किया सीधा वार… कर दी इतनी तीखी टिप्पणी

सीएम विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रायपुर के पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर पर सीधा हमला बोला है। सीएम साय ने भूपेश बघेल को लेकर कहा कि एक दिन पहले कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया तो अगले दिन उनके क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को ही नकार दिया। सीएम साय ने एजाज़ पर कटाक्ष किया कि वो महापौर थे पर जनता ने अब पार्षद के लायक भी नहीं समझा।
सीएम साय ने पूर्व सीएम भूपेश पर टिप्पणी की- कांग्रेस पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाकर सम्मान दिया, लेकिन उनके अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें ‘धन्यवाद’ कुछ अलग अंदाज में दिया। उनके गृह ज़िले के तीनों नगरीय निकायों में कांग्रेस को बुरी तरह हरा दिया। कल कांग्रेस ने भूपेश बघेल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया, लेकिन आज उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को ही नकारा। दो नगर पंचायत और एक नगर पालिका में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। यही जनता का असली जवाब है। सीएम साय ने कहा कि यह परिणाम कांग्रेस के खोखले दावों और झूठी राजनीति का सबूत है। जनता ने कांग्रेस की गलत नीतियों को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है।
सीएम साय ने पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर का नाम नहीं लेकर इशारों में ही सीधा वार किया। उन्होंने कहा- हमने साहस दिखाया और जनता को प्रत्यक्ष मतदान का अधिकार दिया। नतीजा यह हुआ कि जो कांग्रेस नेता पिछले चुनाव में इनडायरेक्ट चुनाव से मेयर बने थे, वे इस बार पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सके।पिछले चुनाव में कुछ नेता मेयर बन गए थे। इस बार जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया और पार्षद चुनाव जीतने लायक़ भी नहीं छोड़ा। यही लोकतंत्र की असली जीत है।