आज की खबर

अहम खबर… काउंटिंग स्थल पर मोबाइल ही नहीं, स्मार्ट वाच भी बैन… मेयर-पार्षदों के रिजल्ट अधिकतम 15 राउंड में… 10 टेबल पर डाक वोट से शुरू होगी गिनती

सेजबहार रोड पर शनिवार शाम तक रहेगा जाम, पार्किंग का फुल इंतज़ाम

रायपुर में महापौर और पार्षदों के वोटों की गिनती के लिए काउंटिंग स्थल पर जो लोग भी जाएंगे, उनके लिए अहम सूचना ये है कि इलेक्ट्रानिक गैजेट्स में मोबाइल फोन, आईपैड, टैब और लैपटाप ही नहीं बल्कि स्मार्ट वाच भी बैन कर दी गई है। काउंटिंग स्थल पर जाने वालों की स्मार्ट वाच उतरवा ली जाएगी, यानी इसे भी पहनकर नहीं जाना है। प्रशासन का अनुमान है कि रायपुर के 70 वार्डों में 1095 मतदान केंद्रों की ईवीएम की गिनती अधिकतम 15 राउंड में पूरी हो जाएगी। हालांकि शहर के अधिकांश वार्डों में 10 से 15 के बीच मतदान केंद्र हैं। जहां जितने केंद्र हैं, वहां उतने राउंड होंगे। शनिवार को सुबह 9 बजे 10 टेबल पर अलग से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी, जो आधा घंटे में हो जाएगी। अगर आधा घंटे में डाक मतपत्र नहीं गिने जा सके, तब भी सुबह साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए 104 टेबल लगाए गए हैं।

अफसरों ने मतगणना स्थल के बारे में ब्रीफ किया कि हमेशा की तरह मतगणना टेबल के सामने जालियां रहेंगी। गिनती करनेवाले इस जाली के भीतर रहेंगे, मतगणना एजेंट जाली के दूसरी ओर बिठाए जाएंगे। उनके लिए कुर्सियां भी रहेंगी। जाली में जिस वार्ड का पोस्टर लगाया जाएगा, उस वार्ड की मशीनें जाली के अंदर होंगी। मशीनों का रिजल्ट बटन साढ़े 9 बजे से दबना शुरू हो जाएंगे। बहरहाल, रायपुर जिले में नगर निगम केवल एक यानी रायपुर ही है। नगरपालिकाओं में आरंग, तिल्दा, अभनपुर, नवापारा तथा मंदिरहसौद हैं। नगर पंचायतें कूंरा, ममाना कैंप, खरोरा, चंदखुरी और समोदा हैं। केवल रायपुर नगर निगम के वोटों की गिनती इंजीनियरिंग कालेज, सेजबहार में होगी। नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों की गिनती उन्हीं शहरों-कस्बों में की जा रही है। वहां भी गिनती सुबह 9 बजे से शुरू होगी और ठीक ऐसी ही प्रक्रिया रहेगी, जैसी रायपुर की है।

नगरपालिका, नगर पंचायतों के बारे में जानिए

आरंग में 17 वार्डों के 25 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 17 टेबल हैं। तिल्दा-नेवरा में 22 वार्डों की मतगणना के लिए 9 टेबल लगाए गए हैं। यहां 4 राउंड में गिनती हो जाएगी। अभनपुर में 15 वार्डों के 15 टेबल ही हैं। यहां एक राउंड में गिनती कंप्लीट हो जाएगी। गोबरा-नवापारा में 21 वार्डों के 8 टेबल लगे हैं। यहां 4 राउंड में मतगणना होगी। मंदिरहसौद में 20 वार्डों के लिए 10 टेबल लगे हैं, यहां 3 राउंड में गिनती होगी। यही प्रक्रिया कुंरा के 15 वार्ड, माना कैंप के 15 वार्ड, खरोरा के 15 वार्ड, चंदखुरी के 15 वार्ड और समोदा के 15 वार्डों के लिए भी अपनाई जाएगी। सभी जगह डाक मतपत्रों के लिए एक-एक टेबल ही रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button