रायपुर में सीएम साय का मेयर उम्मीदवार मीनल के पक्ष में भव्य रोड शो… रात तक साथ चला नेताओं-कार्यकर्ताओं का हुजूम

रायपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए जनसमर्थन और आशीर्वाद मांगने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय राजधानी में जनआशीर्वाद रोड-शो में शामिल हुए। सीएम साय का रोड शो शनिवार को दोपहर भनपुरी चौक से शुरू हुआ। उनके साथ रोड शो में रायपुर के चुनाव संचालक सांसद बृजमोहन अग्रवाल और सहसंचालक वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के साथ सभी विधायक तथा मेयर प्रत्याशी मीनल भी मौजूद थीं।
आशीर्वाद यात्रा रैली के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा का मुख्य स्लोगन है- हमने बनाया है हम ही संवारेंगे।हम रायपुर नगर निगम को देश के मेट्रो शहरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना बना रहे हैं। हमने सदैव जनता से किए वादे सिरे से पूरे किए हैं। सीएम साय ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप रायपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे और भाजपा पार्षदों को जीत का आशीर्वाद दीजिए और रायपुर के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर छोड़िए।
रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आप सभी ने दशकों तक मुझे अपरिमिति प्रेम , सहयोग और आशीर्वाद से सराहा है। आज आप सभी से हमारा वादा है कि मीनल चौबे के नेतृत्व में रायपुर को देश की उत्कृष्ट नगर निगम बना कर रहेंगे। रायपुर पश्चिम के दिग्गज विधायक राजेश मूणत ने कहा विश्वास दोनों तरफ है। जनता साथ देगी हमें विश्वास है, और हम काम करके दिखाएंगे जनता को विश्वास है। इसी विश्वास के साथ जनता ने विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया। और उनका यही विश्वास नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के साथ रहेगा। जन आशीर्वाद रैली में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे का जगह जगह जनता ने गर्म जोशी से स्वागत किया। सीएम साय के रोड-शो के स्वागत में जनता और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। जगह जगह प्रचार गाड़ी पर पुष्प वर्षा , आतिशबाजी की गई। कुछ स्थानों पर बुलडोजर से भी स्वागत किया गया। जन आशीर्वाद रैली की अगुवाई युवा मोर्चा के साथियों द्वारा बाइक रैली के साथ की गई थी।