आज की खबर

पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का मौदहापारा में कांग्रेस प्रत्याशी शेख मुशीर के समर्थन में रोड शो… भारी भीड़ उमड़ी, जगह जगह स्वागत

छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता, चार बार के विधायक और दो बार मंत्री रहे मोहम्मद अकबर ने शनिवार को दोपहर से रात तक मौदहापारा में कांग्रेस उम्मीदवार शेख मुशीर के समर्थन में रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ गई। मोहम्मद अकबर प्रचार के अंतिम दौर में प्रत्याशी मुशीर, मोहम्मद अरशद और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों, करीबी लोगों तथा समर्थकों के साथ मौदहापारा में निकले। वे जहाँ भी गए, लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। लगभग हर जगह उनकी रैली पर फूल बरसाए गए। जमकर आतिशबाजी भी की गई। मोहम्मद अकबर रैली के साथ सैकड़ों घरों में पहुँचे और कांग्रेस प्रत्याशी को वार्ड के चुनाव में जिताने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई की हमेशा की तरह इस बार भी मौदहापारा में कांग्रेस प्रत्याशी मुशीर पर मतदाता विश्वास व्यक्त करेंगे। सघन जनसंपर्क के बाद मोहम्मद अकबर की रैली सुभाषनगर में जनसभा में तब्दील हो जाएगी, जहाँ वे लोगों को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आग्रह करेंगे। दोपहर 2 बजे शुरू हुआ रोड भीड़ और स्वागत के कारण रात तक चलनेवाला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button