आज की खबर

रायपुर लाई जा रही एक करोड़ की दारू जब्त… बड़े कंटेनर में लोड थीं 770 पेटियां… न जाने कितने प्रत्याशियों का माल इन पेटियों में !

आबकारी विभाग की सचिव आर संगीता ने गुरुवार को तमाम अफसरों की बैठक लेकर चुनाव में अवैध शराब आने की आशंका जताते हुए इसे पकड़ने के निर्देश दिए, और कुछ घंटे के भीतर उड़नदस्ते ने बेमेतरा जिले से सिमगा होकर रायपुर आ रहे एक बड़े कंटेनर में शराब का जखीरा पकड़ लिया। इस कंटेनर में 770 पेटी शराब है, जिसका सरकारी रेट 60 लाख रुपए और चुनावी रेट 1 करोड़ रुपए के आसपास है। कंटेनर के ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति को पकड़ा गया है। अभी केवल यही पता चला है कि शराब रायपुर के आसपास कहीं लाई जा रही थी। नगरीय चुनाव का मतदान 11 तारीख को होना है और माना जा रहा है कि ऐन वक्त पर शराब पकड़े जाने से कई प्रत्याशियों को आनन-फानन में जुगाड़ करना पड़ सकता है, जिसमें खर्चा ज्यादा बैठेगा।

फिलहाल माना जा रहा है कि शराब एमपी से लाई जा रही थी। जिस रोड पर शराब पकड़ी गई, वह इंटरस्टेट हाईवे है जो कवर्धा होकर एमपी जाता है और चिल्फी बार्डर पर नाका लगा है। पुलिस पता लगाएगा कि चिल्फी बार्डर पर अच्छी-खासी जांच के बाद अवैध शराब से भरा यह कंटेनर कैसे आया होगा। पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी, तभी यह स्पष्ट होने की संभावना है कि शराब कहां से आई और रायपुर के आसपास डिलीवरी कौन लेने वाला था। यह स्पष्ट हो गया है कि शराब अवैध है, इसलिए शराब और ट्रक जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि नगरीय निकाय और पंचायत, दोनों ही चुनावों में अधिकांश प्रत्याशियों को उपभोक्ताओं की मांग पर शराब का जुगाड़ करना आजकल तो बेहद जरूरी हो गया है। अब ऐसे कम प्रत्याशी ही बचे हैं, जो उपभोक्ता को यह कह पाएं कि वे शीशी का इंतजाम नहीं कर सकते।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button