गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आकर डोंगरगढ़ रवाना… आचार्य विद्यासागर के समाधिस्थल का शिलान्यास करेंगे… सीएम साय और दोनों डिप्टी सीएम भी साथ में
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_6530.jpeg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दोपहर एक बजे राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पर पहुंचे और डोंगरगढ़ रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री शाह का स्वागत किया। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन तथा नए डीजीपी अरुणदेव गौतम भी था। यहाँ से गृहमंत्री शाह के साथ सीएम साय और दोनों डिप्टी सीएम भी डोंगरगढ़ गए हैं। डोंगरगढ़ में राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागर के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होने के लिए अमित शाह यहां आए हैं। वे डोंगरगढ़ में ही आचार्यश्री की तस्वीर वाला सौ रुपए का विशेष सिक्का तथा डाक विभाग का लिफाफा जारी करेंगे तथा मुनि महाराज के समाधि स्मारक स्थल विद्यायतन का शिलान्यास भी करेंगे। गृहमंत्री शाह शाम ४ बजे रायपुर लौटेंगे और यहीं से दिल्ली रवाना होंगे। सीएम साय, उनके मंत्रियों और अफसरों ने अचानक मीटिंग बुलाए जाने की दशा में प्रेजेंटेशन की तैयारी कर रखी है।