आज की खबर

रायगढ़ के मेयर प्रत्याशी की दुकान में पहुंचे सीएम साय… ख़ुद चाय बनाई और सबको पिलाई… फिर चाय के साथ चौपाल पर सियासी चर्चा

छत्तीसगढ़ के शहरों में प्रचार के लिए निकले सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को रायगढ़ पहुंचे, जहां भाजपा ने चाय बेचनेवाले जीवर्धन चौहान को मेयर का प्रत्याशी बनाया है। सीएम साय सीधे चौहान की चाय दुकान पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया। सीएम साय ने बड़े से पैन में चाय चढ़ाई, उसे खूब खौलाया और फिर सबके लिए कप में चाय ढाली भी।फिर चाय पीते हुए सीएम साय ने कहा – चाय से ज्यादा मीठी जीवर्धन भाई की जुबान और  व्यवहार है।

सीएम विष्णु देव साय नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज रायगढ़ पहुंचे, जहाँ उन्होंने पांच किलोमीटर से ज्यादा भीड़भरा रोड शो किया। इसके बाद वे मंत्री ओपी चौधरी एवं कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ  जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पर पहुंचे। लोगों के आश्चर्य का उस समय ठिकाना न रहा, जब सीएम साय जीवर्धन की दुकान पर स्वयं चाय बनाने लगे। उन्होंने लोगों को चाय बाँटी भी और बोले – एक साधारण से कार्यकर्ता की मेहनत का उचित सम्मान भाजपा में ही संभव है। जिस प्रकार चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, ठीक उसी तरह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता, चाय बेचकर अपना जीविकोपार्जन करने वाले, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन भाई भी जनता के आशीर्वाद से रायगढ़ के महापौर बनेंगे।

सीएम साय ने कहा कि उन्हें रायगढ़ की जनता ने चार  बार सांसद के रूप में चुना और इस दौरान वे जीवर्धन चौहान के संपर्क में आए। बीस वर्ष में जीवर्धन को ईमानदारी से  सेवा करते देखा है। उनके साथ युवाओं की एक बड़ी टीम है। वे भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनकी जीत रायगढ़ नगर निगम में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button