आज की खबर

नया रायपुर में लेजेंड 90 क्रिकेट 6 फ़रवरी से… गेल, वॉर्नर, भज्जी, धवन, युवराज समेत कई सितारे आएंगे… सीएम साय को 21 नंबर जर्सी भेंट, यह उनकी बर्थडे तिथि

नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 से 18 फ़रवरी के बीच भारत तथा अन्य देशों के क्रिकेट सितारों का मेला लगने वाला है। मौक़ा है लेजेंड 90 क्रिकेट लीग का, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका समेत कई देशों में हो चुका है।इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें पूरी प्रतियोगिता का विवरण दिया। आयोजकों ने सीएम साय को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम का मानद सदस्य बनाते हुए उन्हें टीम की 21 नंबर की जर्सी भेंट की है। सीएम की बर्थडे डेट 21 है, इसलिए उन्हें इस नंबर की जर्सी दी गई। सूत्रों के मुताबिक आयोजकों ने सीएम से यह आग्रह भी किया कि टूर्नामेंट के किसी मैच में वे थोड़ी देर के लिए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की ओर से बैटिंग भी करें। बताते हैं कि इस आग्रह पर सीएम साय मुस्कुरा दिए। हालांकि यह संभावना भी है कि किसी मैच में सीएम अपनी जर्सी पहनकर और बैट लेकर मैदान में भी उतर जाएं।

इस टूर्नामेंट के सीईओ तरुणेश परिहार ने सीएम को बताया कि लीग में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, एरोन फ़िंच, थिसारा परेरा, रोबिन उथप्पा, साकिब हसन समेत कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार शामिल होंगे। बहरहाल, सीएम साय से मुलाकात करने वालों में परिहार के अलावा बलविंदर सिंह, राहुल भदौरिया, सदन घोष, गौरव बत्रा और राजीव सोनी शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button