विधानसभा का बजट सत्र आचार संहिता के ठीक बाद 24 फरवरी से, मार्च के पहले हफ्ते में बजट, इसके बाद इस परिसर में सिर्फ मानसून सत्र होगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के साथ समाप्त हो जाएगी। इसके अगले दिन यानी 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा (क्योंकि यह प्रदेश की छठवीं सरकार है) का पांचवां सत्र शुरू होगा। यह 21 मार्च तक चलेगा। विधानसभा से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस सत्र में 17 बैठकें होंगी। संकेत मिले हैं कि इसी सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ का बजट मार्च के पहले हफ्ते यानी 1 से 7 मार्च के बीच लाया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह पिछले सत्र में कह चुके हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का 2025 का शीतसत्र नया रायपुर के नए विधानसभा भवन में होगा। इस तरह, बजट सत्र के बाद छत्तीसगढ़ के मौजूदा विधानसभा परिसर में केवल मानसून सत्र ही आयोजित होगा, अगर जरूरत पड़ने पर किसी विशेष सत्र का आयोजन न कर लिया जाए।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद विधानसभा के तौर पर जीरो पाइंट स्थित सेंट्र्ल ग्राउंड वाटर बोर्ड के परिसर को डेवलप किया गया था। वहां पहला सत्र हुआ था और तब से अब तक विधानसभा परिसर यही है। वहां विधानसभा शुरू होते मोवा सड्डू और आसपास के इलाके में बड़े-बड़े रेसिडेंशियल प्रीमाइसेस डेवलप हुए, क्योंकि विधानसभा के कारण पूरा इलाका प्राइम लोकेशन के तौर पर देखा जाने लगा। मानसून सत्र के बाद विधानसभा नया रायपुर में शिफ्ट होने लगेगी। ऐसे में मौजूदा परिसर का क्या इस्तेमाल होगा, अभी यह साफ नहीं है। लेकिन जिस कारण से पूरा इलाका प्राइम लोकेशन में शुमार हो चुका है, वह कारण शिफ्ट हो जाएगा। जानकारों का कहना है कि ऐसे में जीरो पाइंट के आसपास सोशियो-इकानामिक चेंज आ सकते हैं। यह चर्चा इसलिए शुरू हो गई है, क्योंकि अब इसमें ज्यादा वक्त बाकी नहीं है। बहरहाल, बजट सत्र और उसके बाद मानसून सत्र तो इस परिसर में हर हाल में होना ही है।