शासन

बिजली कंपनियों के नए चेयरमैन सुबोध सिंह का आम लोगों पर फोकस… कस्टमर को मिले सस्ती और लगातार बिजली… सौर योजनाएं सरल हों ताकि लोग रुचि लें

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के प्रमुख सचिव तथा पावर कंपनियों के नवनियुक्त चेयरमैन आईएएस सुबोध सिंह ने चार्ज लेते ही आम लोगों की सुविधा पर फोकस किया है। उन्होंने बिजली कंपनियों के अफसरों से कहा कि प्रदेश के आम उपभोक्ता को सस्ती बिजली दिलाने पर काम करें। बिजली सप्लाई लगातार हो, ताकि किसी को दिक्कत न आए। सुबोध सिंह ने बिजली कंपनियों की अलग-अलग योजनाओं की जानकारी ली और अफसरों को निर्देश दिए कि योजनाएं ऐसी बनाएं, जिनमें लोग रुचि लें और ये घर-घर तक पहुंचें। उन्होंने लाइन लास कम करने तथा बिजली की लागत घटाने पर भी काम करने के लिए कहा है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष का काम संभालने के बाद आईएएस सुबोध सिंह ने मुख्यालय में अफसरों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि अगली बैठक में बिजली के लाइन लाॅस में कमी लाने के उपायों पर बात होगी। यह भी देखा जाएगा कि बिजली सस्ती कैसे हो सकती है। बैठक में तीनों पॉवर कंपनियों के एमडी एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला एवं भीम सिंह कंवर भी थे। अफसरों ने चेयरमैन सुबोध सिंह को पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन से विद्युत उत्पादन, पारेषण और आपूर्ति की विस्तार से जानकारी दी। नए बिजलीघरों के बारे में बताया और सौर बिजली योजना पीएम कुसुम और पीएम सूर्यघर पर भी बात हुई। चेयरमैन सिंह ने कहा कि सभी कंपनियों का फोकस उपभोक्ताओं को निर्बाध और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने में होना चाहिए। कोई भी योजना बनाते समय ध्यान रखें कि उससे बिजली की लागत में कितनी कमी लाई जा सकती है। आमतौर पर परियोजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने से उसकी लागत अनावश्यक रूप से बढ़ती है, यदि उसे समय से पूर्व पूरा कर लिया जाए तो हमें केपिटल पर ब्याज कम देना पड़ता है। इससे कंपनी की आय भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं को और सरल बनाया जाए ताकि उपभोक्ता उसे आसानी से अपने घरों में लगा सकें।

लाइन लास का भार आम उपभोक्ता पर न आए

चेयरमैन सुबोध सिंह ने कहा कि लाइन लाॅस को और कम करने के विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि इसका भार जनता पर न पड़े। लाइन लाॅस कम होगा तो बिजली की लागत में कमी आएगी। श्री सिंह ने कृषि पंपों के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 2-2 मेगावाट के संयंत्र अलग-अलग फीडर में लगाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस बैठक में ईडी वीके साय, केएस मनोठिया, संजय पटेल, जेएस नेताम, आर ए पाठक, आलोक सिंह, एमएस चौहान, संदीप मोदी, संदीप वर्मा, एस के ठाकुर, आर सी अग्रवाल, ज्योति नन्नौरे, एम एस कंवर, सी एल नेताम, एम आर बागड़े और जी आनंद राव, चीफ इंजीनियर एम जामुलकर, वी के दीक्षित, एस के गजपाल, के बी पात्रे, शारदा सोनवानी, पी वी सजीव तथा एजीएम (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button