आज की खबर

Breaking News: बलौदाबाजार में नकली नोट गैंग फूटा… 2 लाख 32 हजार के नोट फैला चुके थे… रायपुर के भाठागांव से 2.26 लाख के नोट जब्त

100-200-500 के ठीकठाक नकली नोट छाप रहे थे, लवन पुलिस का भंडाफोड़

बलौदाबाजार से बड़ी खबर यह आ रही है कि लवन में वहां की पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदाबाजार के सीनियर एसपी विजय अग्रवाल ने नकली नोट गैंग के पकड़े जाने की पुष्टि की है। गैंग ने घर के बजाय लवन के सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में प्रिंटर वगैरह छिपाकर रखे थे। वहां से 2 लाख 32 हजार रुपए से ज्यादा के सौ, दो सौ और पांच सौ के नकली नोट छापकर बाजार में निकाल दिए थे। दोनों की निशानदेही पर बलौदाबाजार पुलिस की एक टीम ने राजधानी रायपुर में भाठागांव के विनायक नगर में छापा मारकर किराए के मकान से 2 लाख 26 हजार रुपए के नकली नोट बरामद कर दिए, जो बाजार में नहीं पहुंच पाए थे। सारे नकली नोट जब्त कर लिए गए हैं। एसपी अग्रवाल ने बताया कि अभी छानबीन चल रही है, कुछ और खुलासा हो सकता है।

नकली नोट छापकर बाजार में फैलाने वाले दोनों युवकों की उम्र 25-25 साल है। आरोपी भुवन साहू और तुषाल साहू लवन के रहनेवाले हैं। इनके द्वारा छापे गए नकली नोटों की क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है। दोनों ने हाईटेक प्रिंटर के साथ अच्छा कागज भी अरेंज किया था, जिससे एकबारगी शक नहीं हो सकता कि नोट नकली है। घरों में ऐसा करने से बात बाहर निकल सकती है, इसलिए दोनों ने एक खंडहर तलाशा, जहां कोई आता-जाता नहीं था। उसी खंडहर में छिपाकर कनेक्शन लाया और मशीन वगैरह फिट कर रखी थी। इसमें एक युवक की मदद ली गई थी। पुलिस पता लगा रही है कि वह नकली नोट छापने की बात जानता था या नहीं। जिस वक्त पुलिस ने खंडहर में छापा मारा, दोनों नकली नोट प्रिंट कर रहे थे। मौके से ही पुलिस ने 100, 200 एवं 500 वाले 6400 रुपए के नकली नोट बरामद कर लिए। दोनों से पूछताछ के आधार पर उसी दिन बलौदाबाजार पुलिस ने रायपुर में विनायक नगर-भाठागांव में छापा मारा और यहां से काफी मात्रा में नकली नोट पकड़े। मकान में कौन रहता था, अभी पुलिस ने इस बारे में जांच का हवाला देकर चुप्पी साध ली है। बताते हैं कि यह व्यक्ति भी नकली नोटों से भरा बैग लेकर खपाने निकला है। फिलहाल रविवार को बलौदाबाजार पुलिस ने भुवन साहू और तुषार साहू को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button