CGPSC SCAM: राप्रसे अफसर आरती वासनिक की गिरफ्तारी की खबर, CBI से अभी पुष्टि नहीं… जेल में बंद सौम्या से सीनियर, आईएएस से इसीलिए चूकीं ?
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीजी पीएससी स्कैम में आयोग के पूर्व चेयरमैन तथा रिटायर्ड आईएएस टामन सिंह सोनवानी और उद्योगपति एसके गोयल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को सुबह पीएससी की ही तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक की भी सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी की खबर है। सभी न्यूज माध्यमों ने दो दिन से राज्य प्रशासनिक सेवा की सीनियर अफसर आरती वासनिक पर छापेमारी और रविवार को गिरफ्तारी की खबर प्रसारित कर दी है, लेकिन सीबीआई की ओर से इस मामले में अब तक अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है। शनिवार को वासनिक के राजनांदगांव स्थित मायके तथा नवा रायपुर स्थित निवास पर सीबीआई टीम के छापों की खबर थी, लेकिन वासनिक ने फोन पर ऐसी खबरों के प्रति अनभिज्ञता जताई थी। हालांकि पूर्व आईएएस सोनवानी गिरफ्तारी के बाद से एक-दो और अफसरों की गिरफ्तारी की पुख्ता संभावनाएं व्यक्त की गई थीं।
आरती वासनिक राज्य प्रशासनिक सेवा की सीनियर अफसर हैं। इस बार उन्हें आईएएस अवार्ड होना था, लेकिन शासन की ओर से उनका नाम ही नहीं भेजा गया। मामले-मुकदमों की वजह से दो और सीनियर राप्रसे अफसरों की आईएएस के लिए डीपीसी इस बार नहीं हो पाई है। इसलिए आरती के बारे में कहा जा रहा है कि सीबीआई की इसी कार्रवाई को ध्यान में रखकर आईएएस के लिए नाम नहीं भेजा गया। आरती वासनिक कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया से एक बैच सीनियर हैं। छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के सीनियर अफसरों में इसे दूसरी कार्रवाई बताया जा रहा है।
सीबीआई सूत्रों ने आरती वासनिक से पूछताछ की पुष्टि की है। यह नहीं पता चला है कि पूछताछ या जांच में किस तरह की बातें आई हैं। अगर सीबीआई ने आरती की गिरफ्तारी कर ली है, तो यह निश्चित है कि अफसर को रविवार को ही शाम तक सीबीआई रायपुर की विशेष अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लेगी। फिलहाल कोर्ट परिसर से इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है। बता दें कि सीबीआई ने सीजीपीएससी 2021 में कथित गड़बड़ियों को लेकर एफआईआर दर्ज की थी और अब तक दो गिरफ्तारियां हो गई हैं। यह परीक्षा 171 पदों के लिए ली गई थी और जिस दिन रिजल्ट आए थे, उसी दिन से हल्ला मच गया था कि अफसरों और नेताओं के पूरे के पूरे खानदान के बच्चों को बड़े पद दिए गए हैं। इसमें रिश्वत की बातें भी आ रही हैं। सीबीआई इन्हीं मुद्दों की जांच कर रही है।