आज की खबर

शादी अटेंड कर बड़ी एसयूवी से लौट रहा था परिवार… पिछला टायर फटा और कई बार पलटी गाड़ी… तीन लोगों की मौत दो घायल

अंबिकापुर से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है। अंबिकापुर से एक परिवार के 7 लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को बड़ी एसयूवी में मनेंद्रगढ़ गए थे। आधी रात के बाद वहां से सभी नेशनल हाईवे-43 से लौट रहे थे। चंदरपुर के पास एसयूवी की स्पीड नार्मल थी तथा अधिकांश लोग नींद में थे, तभी पिछला टायर फटा। टायर फटकर इस बुरी तरह फ्लैट हुआ कि गाड़ी ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हुई और कई बार पलटकर सीधी हो गई। इस हादसे में कार में बैठी एक परिवार की दो महिलाएं और एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई है। दो और गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत भी नाजुक बनी है। बाकी दो लोगों को मामूली चोटें हैं। हादसे की सूचना काफी देर बाद पुलिस को मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंचे तथा शवों को निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी को सड़क के किनारे किया गया है। अन्य संंभावित कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन सूरजपुर से मीडिया रिपोर्ट्स यही आ रही हैं कि कार का पिछला-लेफ्ट टायर फटा नजर आ रहा है और गाड़ी देखकर लगता है कि हादसे की वजह वही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button