आज की खबर

ज्वेलर्स पर आफत… चोरी का माल खरीदने में दो दिन में चार को पुलिस ने भेजा जेल… पुलिस की नजर में ये क्राइम में बड़े सहभागी

लूटपाट और चोरी रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने पूरी ताकत लगाई है और ऐसे क्राइम में इन्वाल्व सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नतीजा यह हुआ है कि चोरी का माल जाने-अनजाने में खरीदने वाले ज्वेलर्स भी अब सीधे चोरी के केस में फंस रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को रायपुर, मुंगेली और बिलासपुर के तीन ज्वेलर्स को चोरी के लगभग 1300 ग्राम जेवर खरीदने के मामले में बुक किया था। तीनों को ही चोरी का आरोपी बनाया गया है। गुरुवार को तेलीबांधा इलाके में लूटी गई अंगूठियां खरीदने के मामले में एक ज्वेलर को लूट के साथ माल खरीदने की धाराओं में आरोपी बनाया गया है। उसे भी जेल रवाना कर दिया गया। अफसरों ने संकेत दिए कि चोरी का माल खरीदने वालों के साथ चोरों से ज्यादा सख्त ट्रीटमेंट इसलिए होगा, क्योंकि अगर वे माल नहीं खरीदेंगे तो चोर हतोत्साहित हो सकते हैं। इन कार्रवाइयों की सराफा में जमकर चर्चा है। खुलकर कोई कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन यह तर्क दिया जा रहा है कि कई बार अनजाने में या भरोसा करके पुराने जेवर खरीद लिए जाते हैं। ऐसे में ज्वेलर को चोरी-लूट के केस में शामिल करने से उसके साथ अन्याय भी हो सकता है।

तेलीबांधा पुलिस ने 2 दिसंबर को एक  बुजुर्ग से लूटपाट करने के मामले में लभांडी के दो युवकों मुकेश वर्मा और प्रदीप चौहान को गिरफ्तार किया। इनसे लूटे गए 12सौ रुपए के साथ-साथ दो अंगूठियां भी बरामद कीं। आरोपियों ने अपने परिचित को ही उधार की रकम के झांसे में लाकर सूने इलाके में लूटा और उसकी अंगूठियां कृष्णा नगर के ज्वेलर प्रशांत जैन को बेच दीं। पुलिस ने लूटपाट में पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ज्वेलस प्रशांत से लूटी गई अंगूठियां बरामद कर ली गईं। इस मामले में भी आरोपी मुकेश और प्रदीप के साथ ज्वेलर प्रशांत को लूट में सहभागी बताते हुए लूट का माल खरीदने के आरोप में जेल भिजवा दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button