छत्तीसगढ़ के स्कूल-कालेजों में 23 से 28 दिसंबर तक विंटर वैकेशन… 29 को सनडे यानी कुल 7 दिन की छुट्टी
छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी-निजी स्कूलों और कालेजों में विंटर वैकेशन यानी सर्दियों की छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं। छुट्टियां छह दिन की हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि 29 दिसंबर को सनडे है। इस तरह, सर्दियों की छुट्टी कुल मिलाकर 7 दिन की रहनेवाली है। सात की छुट्टी देश में कहीं भी घूमने के लिए पर्याप्त है और हिमालय से सटे राज्यों में बर्फबारी यानी snowfall शुरू हो चुका है।
विंटर वैकेशन के बाद सभी शैक्षणिक संस्थान 30 दिसंबर को खुल जाएंगे। अर्थात स्कूली बच्चों को थर्टी-फर्स्ट और नए साल की पहली तारीख पर स्कूल जाना होगा। वजह ये है कि फाइनल परीक्षाएं फरवरी में होंगी, इसलिए ज्यादा छुट्टी संभव नहीं है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस शैक्षणिक सत्र में स्कूल-कालेजों की कुल छुट्टियां 64 दिन की हो रही हैं। दशहरा-दिवाली की छह-छह दिन की छुट्टी मिल चुकी है। सर्दियों की छुट्टी 23 दिसंबर से शुरू होगी और छह दिन की रहेगी। इसके बाद अगले थोक छुट्टियां गर्मियों की होंगी। उसका शिड्यूल भी घोषित कर दिया गया है। गर्मी की छुट्टी 1 मई से 15 जून के बीच यानी कुल 46 दिन की रहनेवाली है।