गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के लिए आएंगे… 13 को बस्तर, 14 को रायपुर में… एंटी नक्सल आपरेशंस-क्राइम कंट्रोल पर बैठकें
दो माह पहले छत्तीसगढ़ में तीन दिन रहकर सरकार की हर एंगल के समीक्षा करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर दो दिन के लिए यहां आ रहे हैं। अमित शाह के टिप्स के आधार पर बस्तर में साय सरकार ने नक्सल विरोधी आपरेशंस में भारी कामयाबी हासिल की है। साथ ही रायपुर, दुर्ग और सरगुजा में क्राइम कंट्रोल और नशे के खिलाफ उन्हीं की टिप्स पर बड़ी कार्रवाइयां शुरू हुई हैं और गुंडे-बदमाशों को सीधे जेल भेजा जा रहा है। इन नतीजों की समीक्षा के लिए गृहमंत्री 13 दिसंबर को जगदलपुर और 14 दिसंबर को रायपुर में रहेंगे। बस्तर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे फोर्स के जवानों से मिलेंगे और स्ट्रैटजी पर बात होगी। सीएम विष्णुदेव साय, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा समेत छत्तीसगढ़ सरकार के आला अफसरों के साथ-साथ कई मंत्रियों के 13 दिसंबर को बस्तर में रहने की संभावना है। अगले दिन सुबह वे रायपुर आएंगे तथा आला पुलिस अफसरों के साथ एंटी नक्सल कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। साथ ही क्राइम कंट्रोल पर भी बात करेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने बस्तर में नक्सल विरोधी अभियानों में पिछले चार-पांच माह में भारी कामयाबी हासिल की है। लगभग दो सौ हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया है और जंगल में फोर्स का सघन आपरेशन जारी है। फोर्स के दबाव में नक्सली संगठनों से जुड़े सात सौ से ज्यादा लोग सरेंडर कर चुके हैं। इस कामयाबी पर हाल में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम विष्णुदेव साय की पीठ भी धपथपाई है। गृहमंत्री शाह के जाने के बाद सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक लेकर उन्हें क्राइम कंट्रोल को लेकर अमित शाह के टिप्स से अवगत कराया था और दो-टूक कहा था कि जिन जिलों में अपराध कम नहीं होंगे, वहां के कप्तान नहीं रह पाएंगे। माना जा रहा है कि गृहमंत्री शाह के आने से पहले सीएम साय सभी जिलों के एसपी से इसका हिसाब ले सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के यहां हुए विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए सीएम साय ने गृहमंत्री शाह को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था। गृहमंत्री ने इसे स्वीकार करते हुए दो दिन का समय दिया है। इससे सीएम साय और सरकार भी उत्साहित है।