Good News: डोंगरगढ़ तीर्थ विस्तार के लिए केंद्र से प्रशाद योजना में 48.44 करोड़ रुपए… सीएम साय ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ में तीर्थ पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिए नई दिल्ली से एक अहम खबर आई है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में तीर्थ सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़ी पहल की है। प्रशाद योजना में डोंगरगढ़ मंदिर तीर्थ सुविधा के विस्तार के लिए 48.44 करोड़ रुपए मंजूर कर लिए गए हैं। इस प्रोजेक्ट का नाम ही “माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधाओं का विकास” होगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने पहले स्वदेश दर्शन योजना और अब तीर्थ विकास योजना के लिए फंड दिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना में पहले ही कई बड़े प्रोजेक्ट मंजूर कर लिए हैं। ऐसी 76 परियोजनाओं को देशभर में मंजूरी दी गई है। इनमें छत्तीसगढ़ में 96.10 करोड़ रुपये की लागत से “जशपुर-कुनकुरी-मैनपाट-कमलेशपुर-महेशपुर-कुरदर-सरोधादादर-गंगरेल-कोंडागांव-नाथियानवागांव जगदलपुर-चित्रकूट-तीरथगढ़ का विकास” नाम की परियोजना शामिल है। इसके अलावा स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत ‘बिलासपुर’ और ‘जगदलपुर’ में दो गंतव्यों की पहचान की गई है। स्वदेश दर्शन 2.0 की एक और उपयोजना-चुनौती आधारित गंतव्य विकास के अंतर्गत ‘मयाली बगीचा’ के डेवलपमेंट के लिए भी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा रही है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय छत्तीसगढ़ में धार्मिक पर्यटन सहित देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों और उत्पादों को प्रचार गतिविधियों, कार्यक्रमों, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रचार आदि से बढ़ावा दे रहा है। पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन, ‘तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रशाद)’ योजनाओं से धार्मिक स्थलों पर बुनियादी ढांचे के विकास पर काम कर रहा है। इसमें मंत्रालय राज्य सरकारों (एसजी)/यूटी प्रशासनों (यूटी) को वित्तीय सहायता प्रदान भी दे रहा है। मंत्री शेखावत ने राज्यसभा में सांसद राजीव शुक्ला के सवाल के जवाब में दी।