कांग्रेस पार्षद कामरान समेत 2 लोगों पर विधानसभा रोड के प्लाट के मामले में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस
राजातालाब के कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी तथा दिनेश राठौर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पंडरी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस रजिस्टर कर लिया है। मामला शंकरनगर से आगे विधानसभा रोड पर एक प्लाट पर कब्जे का है। इस भूखंड का स्वामित्व राजधानी के योगेश वसने का है। कुछ दिन पहले योगेश ने प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट खिलेश्वरी सिन्हा की अदालत में केस लगाया था कि दोनों व्यक्तियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। कोर्ट ने सुनवाई और छानबीन के बाद कामरान तथा दिनेश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस रजिस्टर करने के आदेश दिए थे। बुधवार को पंडरी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
योगेश ने कोर्ट में मामला लगाया था कि उसका शंकरनगर इलाके में प्लाट है, जिसे खरीदने के लिए कामरान और दिनेश ने इकरारनामा किया। बयाना देने के बाद उस प्लाट पर बने कच्चे मकान को गिरा दिया गया। कुछ समय बाद दोनों ने प्लाट नहीं खरीदने की जानकारी दी और बयाना वापस ले लिया। वसने ने आरटीजीएस से बयाना लौटा दिया। कुछ दिन बाद वह अपने प्लाट पर पहुंचा, तो उसकी पूरी 9 हजार वर्गफीट जमीन पर बाउंड्री बनी हुई देखी। घबराकर योगेश ने दिनेश से बात की, तो उसने बताया कि उसने कामरान को यह जमीन बेच दी है। बाउंड्रीवाल पर पार्षद का नाम भी लिखा हुआ मिला। इसके बाद योगेश ने कोर्ट में केस लगाया और कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर कर ली गई।