आज की खबर

राजधानी के तीन बदमाश जिलाबदर… एसएसपी की सिफारिश पर कलेक्टर ने जारी किया आदेश… कई और लाइन में

राजधानी रायपुर से तीन बदमाशों को कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह ने एसएसपी संतोष सिंह की अनुशंसा पर बुधवार को जिलाबदर कर दिया है। जिलाबदर आरोपियों के नाम मोहम्मद शहजाद, चंदन भारती और आशु छत्री बताए गए हैं। छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम 1990 की 5 (ख) के तहत तीनों को 24 घंटे के अंदर रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बलौदाबाजार और  महासमुंद जिले से बाहर जाना है। जिलाबदर तीन महीने के लिए किया गया है। इस दौरान तीनों को रायपुर समेत पांच जिलों में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।

एसएसपी ने तीनों बदमाशों की फाइल कुछ दिन पहले रायपुर कलेक्टर को भेजी थी। इनमें 26 साल का चंदन भारती अटल आवास पठारीडीह का रहनेवाला है। इसी तरह, 22 साल का आशु छत्री कबीर नगर इलाके में वाल्मीकि नगर का निवासी है। 25 साल का मोहम्मद शहजाद उर्फ चिंगरी मौदहापारा का निवासी बताया गया है। उसका जिलाबदर का आदेश पहले हुआ है। जिला प्रशासन से जारी आदेश के मुताबिक शहजाद के विरुद्ध वर्ष 2015 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, चोरी आदि के कुल 14 अपराध दर्ज किए गए थे। इसी तरह, आशु छत्री के विरुद्ध वर्ष 2015 से लगातार हत्या के प्रयास, मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के कुल 20 अपराध पंजीबद्ध है lचंदन भारती के खिलाफ 2014 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, अवैध शराब बिक्री के 18 अपराध पंजीबद्ध है। इसी आधार पर तीनों को जिलाबदर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आधा दर्जन और बदमाशों की फाइल कलेक्टर के विचाराधीन है, जिनपर फैसला जल्द लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button