आज की खबर

रायपुर में क्लर्क की खुदकुशी… सीएम साय ने ब्राह्मण समाज के आग्रह पर लिया एक्शन… रायपुर कमिश्नर करेंगे जांच, अनुकंपा भी जल्द

राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय की खुदकुशी तथा सुसाइड नोट में तीन विभागीय अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की शासन ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी और उनसे कार्रवाई का आग्रह किया था। सीएम ने तत्काल अफसरों को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच करवाई जाए। यही नहीं, सीएम साय ने संवेदनशील रुख अपनाते हुए यह भी कहा कि मृत सरकारी कर्मचारी के परिजन को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति जल्दी दिलाने पर भी विचार किया है। सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में  जांच के लिए रायपुर कमिश्नर को इस मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। शासन की ओर से जांच के आदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला शाखा की ओर से दिए गए ज्ञापन के आधार पर की गई है। जीएडी से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी संघ की ओर से 29 अक्टूबर को रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था। इस ज्ञापन में कहा गया है कि रायपुर में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या की जांच होनी चाहिए। क्लर्क ने आत्महत्या की थी और अपने सुसाइड नोट में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने तथा छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए अफसरों के नाम भी लिखे थे। जीएडी ने कमिश्नर रायपुर को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की नियमानुसार जांच करवाई जाए तथा तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन और अपने स्पष्ट अभिमत सहित जीएडी को उपलब्ध करवाया जाए।

जीएडी की ओर से कमिश्नर को जारी किया गया पत्र

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button