आज की खबर

रायपुर दक्षिणः 12 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज… 34 प्रत्याशी बचे जिनमें 4 और लड़ने से पहले बैठ गए

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत सभी उम्मीदवारों का प्रचार शनिवार, 2 नवंबर से तूफानी रफ्तार से शुरू होने की संभावना है, क्योंकि कल के दिन के मिलाकर जनसंपर्क के लिए केवल तकरीबन साढ़े 9 दिन बचेंगे क्योंकि 11 नवंबर को शाम 5 बजे से प्रचार बंद करना होगा। रायपुर दक्षिण में 46 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। गुरुवार को प्रशासन ने इनकी जांच की और 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। हालांकि जिनके पर्चे खारिज हुए, उनमें एक भी मुख्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवार नहीं, बल्कि निर्दलीय हैं।

इस तरह, रायपुर दक्षिण के चुनाव समर में 34 प्रत्याशी बचे थे, लेकिन इनमें से भी चार उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से पहले ही नाम वापस ले लिया, यानी बैठ गए हैं। इस तरह, यह तय हो गया कि रायपुर दक्षिण के हर बूथ में दो ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी। इन मशीनों में देवनागरी अल्फाबेट के लिए हिसाब से नामों को क्रम से रखा गया है। जाहिर है, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का नाम ऊपर होगा और भाजपा के सुनील सोनी का नाम नीचे आएगा। हालांकि क्रम तय करने के लिए अल्फाबेट के साथ-साथ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दलों के बाद निर्दलियों का नाम आएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button