आज की खबर

45 एसआई को इंस्पेक्टर बनना था, पर सिर्फ 26 प्रमोट… क्योंकि टीआई से डीएसपी प्रमोशन अटका है गृह विभाग में

पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को 26 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट करके इंस्पेक्टर बना दिया। ये सब इंस्पेक्टर जिस बैच के हैं, उसमें प्रमोशन पिछले दो साल से चल रहा है, क्योंकि बैच बड़ा है। महत्वपूर्ण बात ये है कि पुलिस मुख्यालय ने 45 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट करने के योग्य पाते हुए फिट लिस्ट जारी की थी, यानी सभी का प्रमोशन होना था। सूची सिर्फ 26 की जारी हुई, क्योंकि टीआई के इतने ही पद फिलहाल खाली मिले। फिट लिस्ट के बचे हुए 19 अफसर अभी इंस्पेक्टर इसलिए नहीं बन पाए, क्योंकि इंस्पेक्टर से डीएसपी का प्रमोशन महीनों से अटका है। डीएसपी के एएसपी प्रमोट हो चुके हैं, फिर भी इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोशन अलग-अलग कारण बताते हुए रुका हुआ है। जब तक ये प्रमोशन नहीं होगा, तब तक फिट लिस्ट के 20 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट होने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि द स्तंभ को जानकार सूत्रों ने बताया कि इंस्पेक्टर से डीएसपी का प्रमोशन इसी साल हो जाएगा। इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इस प्रमोशन के तुरंत बाद बचे हुए 19 सब इंस्पेक्टर भी इंस्पेक्टर बना दिए जाएंगे। बहरहाल, डीजीपी अशोक जुनेजा के दस्तखत से 26 एसआई के प्रमोशन की जो सूची जारी हुई है, उनकी पोस्टिंग अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि बचे हुए एसआई के प्रमोशन और टीआई प्रमोशन के बाद एक साथ सारी पोस्टिंग की जाएगी।

प्रमोट किए गए 26 सब इंस्पेक्टरों की यह लिस्ट

26. कमलेश देवांगन – रायपुर

26. सतीश कुमार साहू – मोहला मानपुर

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button