आज की खबर

बड़ा फेरबदल… सूरजपुर समेत 3 जिलों के कलेक्टर बदले… जनसंपर्क में IPS श्रीवास्तव की जगह IAS मित्तल… 10 आईएएस का बदला प्रभार

सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार को प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा बदलाव किया है। सूरजपुर, जशपुर और मोहला-मानपुर के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। इसी तरह, नीतिगत फैसला लेते हुए सरकार ने जनसंपर्क विभाग से आईपीएस की पदस्थापना को खत्म करते हुए वहां आईएएस बिठा दिया है। भूपेश सरकार ने जनसंपर्क में आईपीएस अफसर को बिठाया था। साय सरकार ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया था। अब उनकी जगह आईएएस रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्त बना दिया गया है। इसी तरह, कवर्धा के लोहारीडीह कांड के बाद कलेक्टर पद से हटाए गए जनमेजय महोबे पर सरकार ने भरोसा जताते हुए नान के एमडी के बाद महिला-बाल विकास के डायरेक्टर का प्रभार भी सौंपा है। जारी सूची के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी आईएएस जगदीश सोनकर को शासन ने उपसचिव के रूप में मंत्रालय में बुलवा लिया है। उनका एमडी का प्रभार विजय दयाराम के. को सौंपा गया है। इसी तरह, सूरजपुर के कलेक्टर रोहित व्यास को हटाकर जशपुर का कलेक्टर बनाया गया है। सूरजपुर कलेक्टरग के तौर पर एस जयवर्धन को भेजा गया है। जयवर्धन मोहला-मानपुर कलेक्टर थे, उनकी जगह तूलिका प्रजापति को पदस्थ किया गया है। इस फेरबदल में 10 आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं।

आईएएस के प्रभार में हुए फेरबदल की सूची

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button