आज की खबर

आईएएस दयानंद की नसीहत… साय सरकार की योजनाएं सधे-सरल शब्दों में लोगों तक पहुंचाएं, सोशल मीडिया में रहें एक्टिव

जनसंपर्क सचिव पी दयानंद ने की विभाग की समीक्षा, डीपीआर अग्रवाल भी मौजूद

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सरकार समाज के हर वर्ग के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिसमें सभी की भलाई है। लेकिन जरूरत इस बात की है कि ऐसी योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा ले सकें। जनसंपर्क विभाग के सचिव आईएएस पी दयानंद ने कहा कि इसी मुद्दे पर विभाग के अफसरों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। योजनाओं का ब्योरा इस तरह लिखें और प्रजेंट करें कि सधे हुए और बेहद सरल शब्दों में हर किसी को मर्म समझ में आ जाए। यही नहीं, इन योजनाओं का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल व सोशल मीडिया से प्रचार करवाएं। उन्होंने जनसंपर्क अफसरों से कहा कि विभाग का काम एक तरह से आम लोगों की सेवा है, ताकि उन्हें पता चले कि साय सरकार ने पिछले 10 माह में उनके लाभ के लिए बहुत सारे रास्ते खोले हैं। अगर जनसंपर्क विभाग की लेखन शैली सरल और पठनीय होगी, तभी सरकार की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचेगी।

आईएएस पी दयानंद नवा रायपुर के छत्तीसगढ़ संवाद भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि  सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग जनसंपर्क के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। यह दौर सूचना क्रांति का है, सोशल मीडिया का आम लोगों की जिंदगी में दखल बढ़ा है, इसलिए जनसंपर्क अफसरों को इस प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। साथ ही, आम लोगों तक सकारात्मक बातें और सफलता की कहानियां पहुंचाना भी हमारा जिम्मा बहै, क्योंकि किसी के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव बहुत सारे लोगों को प्रेरित कर सकता है। जनसंपर्क सचिव दयानंद ने बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, नेशनल मीडया और क्षेत्रीय स्तर पर प्रिंट मीडिया में प्रचार-प्रसार कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने जिला जनसंपर्क कार्यालयों को भी सुविधाओं के मामले में ताकतवर बनाने के निर्देश दिए। इस बैठक में जनसंपर्क संचालक अजय कुमार अग्रवाल, अपर संचालक जेएल दरियो, उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव, संतोष मौर्य, हर्षा पौराणिक तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button