आज की खबर

नक्सल कामयाबी पर अमित शाह ने साय सरकार को सराहा… पीएम मोदी ने भी शाम को सीएम साय को बुलवाया

ओरछा में तीन दिन पहले हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराने तथा पिछले आठ महीने में नक्सल मोर्चे पर आक्रामक नीति को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में साय सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बस्तर में फोर्स ने अब डिफेंसिव रहने के बजाय आक्रामक नीति अपनाई है, इसलिए नक्सली उन्मूलन की दिशा में साय सरकार को बड़ी कामयाबी हासिल हो रही है। नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय समेत छह मुख्यमंत्री तथा आला प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने भरी बैठक में कहा कि नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर  कार्य  कर  रही  है, जिससे  नक्सलियों  के  खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियानों को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है।

बैठक के दौरान गृहमंत्री शाह ने विशेष रूप से ओरछा मुठभेड़ का जिक्र किया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने 31 नक्सलियों को ढेर किया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस, डीआरजी और बस्तर बटालियन के जवानों ने बेहतरीन तालमेल और खुफिया जानकारी के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह सभी के समन्वय और सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है। गृहमंत्री शाह ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में उल्लेखनीय प्रगति की है। नौ महीनों में 194 से अधिक माओवादी मारे गए हैं, 800 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारियां हुईं और 738 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसके लिए सीएम विष्णुदेव साय और उनकी सराहना के योग्य है। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि “डबल इंजन की सरकार” के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसका भी खासा असर है तथा गांवों तक विकास पहुंच रहा है। उन्होंने नक्सलियों की फंडिंग रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी साय सरकार की तारीफ की।

पीएम मोदी को पूरा ब्योरा देंगे सीएम साय

सूत्रों के अनुसार, शाम को 6 बजे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में सफल नक्सल ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए आमंत्रित किया है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी विस्तार से देंगे, साथ ही उनकी सरकार की आगामी योजनाओं का विस्तार से प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत करेंगे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button