आज की खबर

अबूझमाड़ में फोर्स ने फिर घेरा… कमांडर समेत 14 माओवादियों के मारे जाने की खबर… भीषण मुठभेड़ अब भी जारी

अबूझमाड़ के नारायणपुरऔर दंतेवाड़ा सीमा से लगे इलाके में सर्चिंग कर रही फोर्स ने बड़ी संख्या में मौजूद नक्सलियों को घेर लिया है और तकरीबन 6 घंटे से भीषण मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें एक कमांडर भी है और सूत्रों के मुताबिक अधिकांश के शव मिल गए हैं। नक्सलियों को अब तक फोर्स ने घेर रखा है और भीषण गोलीबारी चल रही है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने अबूझमाड़ में बड़ी मुठभेड़ की पुष्टि की है, लेकिन अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या के बारे में अधिकृत सूचना जारी नहीं हुई है।

बस्तर से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक फोर्स का अबूझमाड़ में दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों से सामना हुआ। फोर्स को देखकर नक्सलियों ने गोली चलाई तो जवान तीन तरफ से घेरा डालने में कामयाब हुए और नक्सलियों को फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी में मारे गए नक्सलियों के शव मिल रहे हैं और अब तक 14 के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़स्थल पर फोर्स सब तरफ फैली है और नक्सलियों की ओर से गोलीबारी कम होने की बात भी आ रही है। सूत्रों के मुताबिक फोर्स शनिवार को अपना अभियान पूरा करने के बाद शवों तथा बरामद हथियारों को लेकर नारायणपुर लौट सकती है। गौरतलब है, अबूझमाड़ क्षेत्र बीजापुर-सुकमा के कुछ इलाकों की तरह नक्सलियों की सबसे सुरक्षित पनाहगाह मानी जाती रही है। लेकिन इसी इलाके में फोर्स ने पिछले आठ महीनों में कई कमांडरों समेत बड़ी संख्या में नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर करने में सफलता पाई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button