वनमंत्री के ओएसडी को हटाकर विभाग में भेजा… 5 माह में 4 मंत्रियों के स्टाफ प्रभारी चेंज… लापरवाही पर सुशासन की तलवार ?
वनमंत्री के ओएसडी को हटाने का आदेश
राज्य शासन ने महत्वपूर्ण उलटफेर करते हुए छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) सुनील तिवारी को हटा दिया है। पंजीयन विभाग में रजिस्ट्रार तिवारी को ओएसडी से हटाकर मूल विभाग में राज्य सहकारी अभिकरण बिलासपुर में रजिस्ट्रार बनाकर भेज दिया है। ओएसडी को अचानक हटाने की वजह पता नहीं चली है। इससे पहले, पिछले चार माह में तीन और मंत्रियों डिप्टी सीएम अरुण साव की स्थापना से गोपाल पटवा, महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के यहां से ओमप्रकाश देवांगन और खाद्यमंत्री दयालदास बघेल के यहां से अजय यादव को हटाया गया है। चर्चा तो यह भी है कि कुछ दिन में एक-दो और मंत्रियों के ओएसडी हटाए जा सकते हैं।
शासन के विभाग और मंत्री के बीच समन्वय के लिए ओएसडी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अदा करते हैं। हालांकि मंत्री कार्यालय में चल रहे कामकाज को लेकर ओएसडी ही विवादित हो जाते हैं। आमतौर से मंत्री की सहमति के बगैर ओएसडी को नहीं हटाया जाता। इन चारों ही मामलों में यह स्पष्ट नहीं है कि ओएसडी को मंत्री की सहमति से हटाया गया, या फिर समन्वय बिगड़ने की शिकायत के बाद डायरेक्ट उच्चस्तर से कार्रवाई की गई। इन एक्शन को लेकर सरकारी गलियारों में पहलेे ही चर्चा थी, अब इसमें वनमंत्री के ओएसडी को हटाने का मामला भी जुड़ गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि सुशासन के मामले में सीएम हाउस के तेवर अभी सख्त हैं। जरा सी भी लापरवाही हर स्तर पर भारी पड़ रही है। इन कार्रवाइयों को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।