आज की खबर

अयोध्या-बनारस समेत 14 रूट पर बसें चलाने अब होगा उत्तरप्रदेश से करार… परिवहन विभाग की बैठक जल्द

अब तक छत्तीसगढ़-यूपी में करार नहीं, आल इंडिया परमिट वाली बसें ही चलती हैं

छत्तीसगढ़ के परिवहन विभाग ने अयोध्या और बनारस समेत यूपी में तीर्थ तथा अन्य जरूरी रूट पर परमिट जारी करने के सिस्टम की समीक्षा की, तब पता चला कि छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश सरकार में अब तक इस तरह का करार ही नहीं है। अब तक दोनों राज्यों के  बीच जो बसें चल रहे हैं, अधिकांश आल इंडिया परमिट वाली हैं। परिवहन आयुक्त तथा सचिव एस प्रकाश के निर्देश पर अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर ने इसकी प्लानिंग शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक यूपी के लगभग 14 रूट पर बस चलाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार के परिवहन विभाग को चिट्ठी लिखी जा रही है कि दोनों राज्यों के बीच इस तरह का अनुबंध होना चाहिए। इसके लिए जल्दी ही उच्चस्तरीय बैठक होने वाली है।

आल इंडिया परमिट की बसें किसी भी राज्य से दूसरे राज्य में या कई राज्यों में ट्रैवल कर सकती हैं। लेकिन दो राज्यों के बीच बसें चलाने के अनुबंध का आशय यह है कि दोनों राज्यों के बीच ऐसे रूट तय होना चाहिए, जिनपर बसें चलाने के लिए दोनों राज्यों की ओर से परमिट जारी किए जा सकें। छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के बीच ऐसा करार नहीं है। ऐसा नहीं है कि अनुबंध के लिए पूर्व में कोशिश नहीं की गई। 2014 और 2018 में परिवहन विभाग की ओर से उत्तरप्रदेश शासन के साथ पत्रव्यवहार हुए थे। लेकिन मामला किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा। छत्तीसगढ़ से अयोध्या धाम जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में हैं। साथ ही बनारस तथा यूपी के अन्य धार्मिक शहरों की यात्रा भी करते हैं, इसलिए शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने दोनों राज्यों के बीच करार के लिए चल रही पुरानी फाइल निकाल ली है। परिवहन विभाग उत्तरप्रदेश शासन को चिट्ठी लिख रहा है कि जल्दी ही दोनों राज्यों के परिवहन अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक की जाए, ताकि कम से कम 14 रूट पर अनुबंध के मामले को आगे बढ़ाया जा सके। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से हुई इस पहल के बाद दोनों राज्यों के बीच बैठक जल्दी ही होगी और अनुबंध भी कर लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button