आज की खबर

लोहारीडीह केस में जेल में बंद सभी का होगा रेगुलर हेल्थ चेकअप… साय सरकार ने गांव में बंटवाया जरूरत का राशन

कवर्धा के लोहारीडीह में हिंसा-हत्या तथा गांव के एक युवक की जेल में मौत से उपजे हालात पर सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने मलहम लगाने की कोशिश शुरू कर दी है। जेल में प्रशांत साहू की मौत तथा लोहारीडीह केस में गिरफ्तार लोगों की कथित पुलिस पिटाई की वजह से सरकार ने निर्देश दिए है कि इस केस में जितने लोग भी हिरासत में लेने के बाद जेल भेजे गए हैं, सभी का रेगुलर हेल्थ चेकअप शुरू किया जाए। जो अस्वस्थ हैं, उनके इलाज में कोई कोताही नहीं की जाए। यही नहीं, लोहारीडीह में लगभग एक सप्ताह से चल रहे संकट को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गांव के हर घर में सूखा राशन, दाल, तेल, आलू, सोयाबीन बड़ी सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट पहुंचाए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि लोहारीडीह में स्थिति सामान्य होते तक विशेष ध्यान दिया जाएगा।

साय सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा तथा पंडरिया विधायक भावना बोहरा शनिवार को लोहारीडीह गए थे। उनके साथ साहू समाज के पदाधिकारी भी थे। डिप्टी सीएम साव ने मृतक प्रशांत साहू के घर पहुँचकर उनकी मां से मुलाकात की। घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें 10 लाख रुपए का चेक भी सौंपा। साव ने बताया कि मंत्री-विधायकों ने गांव के लोगों, समाज के वरिष्ठजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ मृतकों शिवप्रसाद साहू, रघुनाथ साहू और प्रशांत साहू के घर जाकर परिजन तथा पड़ोसियों से मुलाकात की और उन्हें सीएम साय की संवेदना से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि लोहारीडीह मामले में हर पहलू की जांच की जाएगी। पीड़ितों और बेगुनाहों को न्याय मिलेगा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि उन्होंने गांव आने से पहले दुर्ग जिला जेल में रखे गए गांव की माताओं-बहनों से मुलाकात की है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए भी निर्देशित किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button