पीएम मोदी के जन्मदिन पर कल भाजपा अल्पसंख्या मोर्चे का रक्तदान शिविर
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot-685.png)
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की रायपुर जिला इकाई की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर शाम तक चलेगा। मोर्चा ने इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने अपील की है। इससे पहले, सोमवार को मोर्चा की ओर से जयस्तंभ चौक पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा जी, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग, हफीज खान, राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य नजमा अजीम, प्रदेश प्रभारी डॉ सलीम राज ,प्रदेश महामंत्री मखमूर खान , प्रदेश उपाध्यक्ष असगर अली, गुलाम गौस, शेख निजाम, परवेज भाई, आरिफ नियाजी, इजराइल खान, इजराइल शेख, अजीज राजा, मोअज्जम मेमन, आरिफ खान, आबाद बाजी, फरहा नाज, उजैर कुरैशी सहित मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत करने के लिए जयस्तंभ चौक पर विशाल मंच बनाया गया था। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल नासिर खान ने की।