होटल कैनयान के पास नाले में बच्चों ने डाला मछली का कांटा, पालीथिन फंसी जिससे निकलीं 84 गोलियां, इंसास राइफल से थ्री नाट थ्री तक की बुलेट
राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड के पास होटल कैनयान में शुक्रवार को हैरतअंगेज घटना हुई है। होटल के सामने छोकरा नाला है, जिसमें अभी अच्छा पानी है और सीजन की छोटी मछलियां खूब हैं। वहां बच्चे और युवा मछली पकड़ने जाते हैं। कुछ बच्चे नाले में मछली का कांटा डालकर बैठे थे, तो एक कांटे में छोटी पालीथिन जैसा पाउच फंसा। बच्चों ने खींचकर बाहर निकाला, तो उसमें से गोलियां निकल गईं। जहां से पाउच निकला था, वहां नाले की तली में कुछ और गोलियां पड़ी मिलीं। बच्चे इन गोलियों को लेकर आ गए। फिर पुलिस को खबर मिली तो वह पहुंची और गोलियां को कब्जे में लिया। पुलिस भी यह देखकर हैरत में पड़ गईं कि गोलियां आटोमेटिक रायफलों से लेकर थ्री नाट थ्री तक की थीं।
गोलियां किसने और कब फेंकीं, इन्हें किस काम में लिया जाने वाला था और किस वजह से नाले में फेंकना पड़ा, यह सब अब जांच का विषय है। एएसपी लखन पटले ने बताया कि कुल 84 गोलियां मिली हैं, जिनमें तो खोखे हैं। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि ये गोलियां किस साल बनीं और किस बैच की हैं। इससे गोलियों के कनेक्शन के संकेत मिल सकते हैं। यह भी जांच की जा रही है कि गोलियां प्रैक्टिस करनेवाली हैं, या हार्डकोर बुलेट्स। पाउच की जांच करवाई जा रही है कि यह कब से पानी में पड़ा हो सकता है, ताकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर यह पता लगाने की कोशिश की जाए कि शायद कोई फूटेज आया हो, या कोई संकेत मिल जाए। फिलहाल पुलिस को गोलियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। लेकिन इतनी गोलियों को एक साथ फेंकना रहस्यमयी माना जा रहा है। पुलिस इस रहस्य को सुलझाने में भिड़ गई है, क्योंकि यह कांड किसी बड़े मामले से भी जुड़ा हो सकता है।