आज की खबर

रिंगरोड-1 पर तेलीबांधा चौक और उद्योग भवन के सामने बनेंगे दो फ्लाईओवर, मंत्री गडकरी सहमत, बनाएगा एनएचएआई

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीस(गढ़ में सड़कों के लिए कई प्रोजेक्ट और बड़ा फंड मंजूर करने के साथ-साथ राजधानी रायपुर के लिए रिंग रोड-1 पर दो फ्लाईओवर बनाने की सहमति दे दी है। दिल्ली से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक मंत्री गडकरी ने इसके लिए नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचएआई)  के अफसरों को निर्देशित किया है। टाटीबंध से रायपुर होकर तेलीबांधा तक की रिंग रोड एनएचएआई की है। ट्रैफिक की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सड़क मंत्रालय रिंग रोड पर उद्योग भवन के सामने क्रासिंग तथा तेलीबांधा चौक (थाने के सामने) पर फ्लाईओवर बनाने के लिए सहमत है और यह निर्माण भी एनएचएआई ही करेगा। तेलीबांधा चौक से एक फ्लाईओवर रायपुर शहर की ओर उतरेगा, इस तरह यह वाय-शेप लिए हुए होगा।

सूत्रों के मुताबिक नवा रायपुर से अधिकांश अफसर और कर्मचारी तेलीबांधा चौक से आते जाते हैं। इस चौराहे पर सुबह 11 से 1 बजे तक और शाम को साढ़े 5 बजे से लगभग 8 बजे तक भयंकर जाम लगता है। इसके असर से उद्योग भवन के सामने रिंग रोड क्रासिंग पर भी बहुत जाम लग रहा है। सीएम विष्णुदेव साय तथा डिप्टी सीएम अरुण साव से रायपुर के काफी लोगों ने इन स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने का आग्रह किया है। इस आधार पर डिप्टी सीएम साव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को इससे अवगत करवाया था। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रिंग रोड पर दो फ्लाईओवर बनाने के संबंध में एनएचएआई को निर्देशित कर दिया है। स्थानीय एनएचएआई ने अभी इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की है, लेकिन तय माना जा रहा है कि दोनों फ्लाईओवर का डीपीआर और प्रक्रिया जल्दी शुरू कर दी जाएगी। जानकारों का कहना है कि बढ़ते हुए रायपुर के लिए ये फ्लाईओवर बड़ी जरूरत हैं, इसलिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सहमति दी है। एनएचएआई के स्थानीय अफसरों को फिलहाल इस बारे में सूचना नहीं मिली है, लेकिन जल्दी ही मिलने वाली है। जानकारी यह भी आई है कि आवश्यकता हुई तो तेलीबांधा ब्रिज से शहर की ओर उतरने वाले हिस्से का निर्माण सहयोगी के तौर पर राज्य का पीडब्लूडी महकमा भी करवा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button