प्रदेश की दूसरी संगीत यूनिवर्सिटी रायगढ़ में…सीएम साय का चक्रधर समारोह में ऐलान
चक्रधर समारोह में पहली बार शामिल हो रहे हैं तीन केंद्रीय मंत्री, 16 तक चलेगा
छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ के बाद दूसरी संगीत यूनिवर्सिटी रायगढ़ में खुलेगी। सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में चक्रधर समारोह के शुभारंग के अवसर पर यह ऐलान किया है। दरअसल राज्यसभा सांसद काफी अरसे से रायगढ़ में संगीत विवि खुलवाने की कोशिश में लगे हैं। चक्रधर समारोह में अपने संबोधन में उन्होंने सीएम के सामने रायगढ़ समेत बिलासपु-सरगुजा के कलाकारों की बरसों पुरानी इस मांग को रखा था। सीएम साय ने अपने संबोधन में उनकी मांग को स्वीकार करते हुए संगीत विवि की घोषणा की। रायगढ़ विधायक तथा वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने इस पर सहमति जताई है। यूनिवर्सिटी के लिए जमीन तलाश करने की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी। जमीन रायगढ़ शहर के दायरे में ही तलाशी जाएगी। भवन निर्माण तथा स्टाफ की व्यवस्था राज्य सरकार ही करेगी। सूत्रों के मुताबिक संगीत विवि की स्थापना और निर्माण संबंधी चीजों के लिए सरकार जल्दी ही हाई-लेवल कमेटी बनाएगी।
सीएम साय ने रायगढ़ में संगीत विवि शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे पूरे क्षेत्र के कलाप्रेमियों की न केवल वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी, बल्कि संगीत और कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की धाक बढ़ेगी। बताते हैं कि घोषणा के बाद सरकार ने रायगढ़ कलेक्टर को संगीत विवि शुरू करने के बारे में प्लान करने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह वर्षों से रायगढ़ में संगीत विवि शुरू करने की मांग उठाते आ रहे हैं। उन्होंने द स्तंभ से बातचीत करते हुए बताया कि यह उनकी नहीं बल्कि स्थानीय कलाकारों की वर्षों पुरानी मांग है, जो अब जाकर पूरी हो रही है।
गजेंद्र शेखावत, रामदास अठावले भी आएंगे
सांसद सिंह ने बताया कि चक्रधर समारोह में पहली बार तीन मंत्री शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 12 सितंबर को आ रहे हैं। उनके साथ समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी रहेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी समारोह में शिरकत करेंगे। चक्रधर समारोह 16 सितंबर तक चलेगा। राज्यपाल रामेन डेका समारोह का समापन करेंगे।