कांग्रेस और दुर्ग पुलिस की लड़ाई तेज, पूर्व सीएम भूपेश ने एसपी को गुंडा कहा, जांच और हटाने की मांग उठाई
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ भिलाई में दुर्व्यवहार के बाद कांग्रेस और दुर्ग पुलिस के बीच विवाद कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। दुर्ग पुलिस पर लगातार हमलावर पूर्व सीएम भूपेश ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर दुर्ग एसपी को दोबारा गुंडा कहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं रविंद्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, शिव डहरिया और अमरजीत भगत के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि दुर्ग पुलिस ने भिलाई डीपीएस में बच्ची के कथित शोषण के मामले को लेन-देन कर तथा धमकियां देकर दबा दिया है। उन्होंने साय सरकार से मांग की है कि दुर्ग एसपी पर लग रहे आरोपों की जांच के बाद उन्हें हटाया जाए। बता दें, सीएम विष्णुदेव साय दो दिन पहले दुर्ग पुलिस को क्लीनचिट देते हुए उनकी कार्रवाइयों को सही ठहरा चुके हैं। इसके बाद से विवाद बढ़ गया है।
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की बच्ची के अपमान के मामले में दुर्ग पुलिस ने किसी तरह की एफआईआर नहीं की। इतने गंभीर मामले में एसपी ने कह दिया कि जांच हो गई है, और मामला दबा दिया गया। जबकि ऐसे मामले में सबसे पहले पाक्सो के तहत एफआईआर होनी चाहिए थी, उसके बाद जांच करनी थी। पूर्व सीएम भूपेश ने दावा किया कि मेडिकल रिपोर्ट में जख्म की पुष्टि हो चुकी है। यह पूरा मामला सरकार के संज्ञान में है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भूपेश बघेल ने चेतावनी दी कि शासन-प्रशासन इस मामले को दबाने की चाहे जितनी कोशिश कर ले, हम मासूम को न्याय दिलाकर रहेंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला और प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।