आयुष्मान के पैकेज वर्षों पुराने…इस रेट पर अच्छा इलाज नहीं हो सकताः आईएमए
आईएमए-जेडीए के डाक्टर मिले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से, लंबित पेमेंट भी मांगा
रायपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संबद्ध डाक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मिलकर उन्हें बताया है कि आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए सरकार ने अलग-अलग बीमारियों के जो पैकेज तय किए हैं, वह वर्षों पुराने हैं। उस रेट में अब मरीजों का अच्छा इलाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि हर चीज के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। आईएमए ने सरकार से आग्रह किया है कि चूंकि इतने पुराने रेट पर आज भी मरीजों का इलाज कर पाने में डाक्टर खुद को असमर्थ पा रहे हैं, इसलिए विशेषज्ञों की टीम बनाकर पैकेज रिवाइज किए जाने चाहिए। यही नहीं, आईएमए को मंत्री जायसवाल ने बताया कि आयुष्मान का जो पेमेंट लंबित है, उसका एकमुश्त भुगतान करने की कोशिश की जा रही है।
आईएमए के रायपुर अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से आयुष्मान कार्ड से इलाज के पैकेज रिवाइज नहीं किए गए हैं। जो पैकेज रेट है, उससे मरीजों के इलाज में गुणवत्ता बिलकुल नहीं लाई जा सकती। आईएमए ने सुझाव दिया कि हर विभाग के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के सहयोग से इलाज के पैकेज फिर निर्धारित किए जा सकते हैं। आईएमए को स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि आयुष्मान स्कीम इंश्योरेंस मोड पर दिए जाने पर सरकार विचार चल रही है। आईएमए अध्यक्ष डॉ गुप्ता तथा अन्य डाक्टरों ने वहीं अपना विरोध दर्ज करवाया और कहा कि 5 वर्ष पहले यही सिस्टम था। इसक वजह से हर साल आखिरी के चार-पांच महीने में पेमेंट में गतिरोध रहता था। शिकायतें इतनी बढ़ गई थीं कि सिस्टम बदला गया और आयुष्मान योजना ट्रस्ट मोड पर लाई गई। ट्रस्ट मोड में पिछले 6 वर्षों में किसी प्रकार के विवादास्पद भुगतान रोकने और रिजेक्शन की जानकारी नहीं आई है। डाक्टरों ने यह भी कहा कि इंश्योरेंस मोड पर आयुष्मान योजना आने से कंपनी की मनमानी फिर से शुरू हो जाएगी। संगठन ने यह भी कहा कि इस मामले में जल्दी ही आईएमए की राज्यस्तरीय बैठक बुलाई जाएगी।
अस्पताल-हास्टल में सुरक्षा का मुद्दा उठाया
आईएमए के साथ स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के लिए जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भी गया था। जेडीए ने गर्ल्स हॉस्टल और अस्पताल परिसर में सुरक्षा का मुद्दा उठाया। मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्दी ही इन समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया है।