आज की खबर

छत्तीसगढ़ में सिमटा नक्सलवाद…दो साल में पूरी तरह समाप्त कर देंगेः अमित शाह

गृहमंत्री शाह बोले- नक्सलियों की आतंकी घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपें

छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद सीमित इलाकों में सिमट रहा है। जिस रफ्तार से नक्सल समस्या के उन्मूलन पर काम चल रहा है, अब उससे दोगुनी तीव्रता से केवल दो साल और काम करने की जरूरत है। ऐसा करने से इस समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा। गृहमंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 7 महीने में नक्सल समस्या से निपटने के लिए बहुत बेहतर काम किया है। उन्होंने साय सरकार को बधाई देते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ हुई कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में बतौर अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, के अलावा केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, डायरेक्टर इंटेलिजेंस था NIA, CRPF, BSF, SSB और ITBP के डीजी शामिल हुए। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ-साथ बैठक में आंध्रप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के सीएस-डीजीपी भी मौजूद थे। बैठक में गृहमंत्री ने वामपंथी उग्रवाद से निपटने की रणनीति, अंतर्राज्यीय समन्वय तथा प्रभावित क्षेत्रों में विकास को लेकर टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है। मार्च, 2026 से पहले हम नक्सलवाद को देश से पूरी तरह समाप्त करने के प्रति कटिबद्ध हैं। नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की शुरूआत में जो गति और तीव्रता थी, उससे दो गुना गति और तीव्रता से अब हमें 2 साल और काम करने की ज़रूरत है। तभी इस समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा। गृहमंत्री शाह ने कहा कि अब नक्सल समस्या छत्तीसगढ़ के गिने-चुने क्षेत्रों तक सीमित रह गई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण पिछले 7 महीनों में राज्य सरकार ने इससे पहले अब तक की इसी अवधि में बहुत बेहतर काम किया है। इन 7 महीनों में सबसे ज़्यादा नक्सली मारे गए हैं, सर्वाधिक आत्मसमर्पण हुए हैं, गिरफ्तारियां की गई हैं। गृहमंत्री शाह ने साय सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है।

डीजीपी हर हफ्ते करें आपरेशंस की समीक्षा

गृहमंत्री शाह ने सभी डीजीपी से कहा कि उन्हें अपने राज्यों में हर सप्ताह नक्सल ऑपरेशन में लगी टीम के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनानी चाहिए। मुख्य सचिवों को भी हर 15 दिन में एक बार नक्सल अभियान से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक नक्सल अभियान की सतत निगरानी नहीं होगी, अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

एसआईए को एनआईए जैसा बनाना होगा

गृहमंत्री ने कहा कि राज्यों की Special Investigation Agency (SIA) को NIA की तर्ज पर जांच और प्रॉसीक्यूशन के लिए तैयार और प्रशिक्षित करने की ज़रूरत है। आत्मसमर्पण की नीति लचीली होनी चाहिए लेकिन इसका गलत उपयोग न हो, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिएं। राज्यों को नक्सलवाद से संबंधित अंतर्राज्यीय मामलों की जांच NIA को देनी चाहिए। गृहमंत्री ने वामपंथी उग्रवाद की सप्लाई चेन और इसके वित्तपोषण पर समग्रता से प्रहार पर ज़ोर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button