आज की खबर

राजेश मूणत की कांवड़ यात्रा 18 को…बाबा महाकाल सवारी के डमरू वादक, यूपी के अघोरी नर्तक, प्रदेश के दल होंगे आकर्षण

सीएम साय, स्पीकर डा. रमन, रमेश बैस तथा सांसद बृजमोहन शामिल होंगे यात्रा में

राजधानी में 14 अगस्त को विशाल तिरंगा बाइक यात्रा के कामयाब आयोजन के बाद रायपुर पश्चिम के दिग्गज भाजपा विधायक तथा पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने 18 अगस्त, रविवार को विशाल कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर पश्चिम के भाजपा कार्यकर्ताओं की एकात्म परिसर में शुक्रवार को आयोजित बैठक में राजेश मूणत और उनकी टीम ने इस भव्य आयोजन की रूपरेखा बताई तथा सफल संचालन के लिए जिम्मेदारी भी बांटी। यात्रा में खुद विधायक मूणत कांवड़ लेकर चलेंगे, क्योंकि उनकी महादेवघाट स्थित बाबा हटकेश्वरनाथ में बड़ी आस्था है। मूणत के नेतृत्व में हर वर्ष निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा साल दर साल भव्य स्वरूप ले रही है। पूर्व मंत्री मूणत ने बताया कि इस यात्रा को भव्यता देने के लिए उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल वादकों, उत्तरप्रदेश के अघोरी नर्तकों तथा युवतियों द्वारा मां काली की जीवंत झांकी, ओड़िशा के बाहुबलि कटप्पा के वेश में संबलपुरी वाद्य कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के आदिवासी नृत्य , पंथी नृत्य और राउत नाचा कलाकारों की टीमें कांवड़ियों के साथ चलेंगी। यात्रा में बाबा भोलेनाथ की चलित झांकी भी हमेशा की तरह इस बार भी आकर्षण का केंद्र होगी।

बैठक से पहले अटलजी को दी गई पुष्पांजलि

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एकात्म परिसर में बुलाई गई बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ विधायक मूणत तथा सभी उपस्थित लोगों ने भाजपा के पित्रपुरुष स्व.अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके बाद कांवड़ यात्रा की रूपरेखा तय की गई। कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी रायपुर के सभी जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को दी गई है। मूणत ने कहा कि यह आयोजन विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक कार्यक्रम है, तथा पूरे शहर के शिवभक्त आमंत्रित हैं। पूर्व मंत्री मूणत ने बताया कि 18 अगस्त की इस विशाल कांवड़ यात्रा में सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह , पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत सभी वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को हर वर्ष की तरह गरिमामयी स्वरूप दिया जा रहा है।

गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर से शुरू होगी यात्रा

कार्यक्रम प्रभारी ओंकार बैस ने बताया कि कांवड़ यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से होगा। यात्रा गुढ़ियारी, पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर, तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक आमापारा, लाखेनगर , अश्वनी नगर मुख्य मार्ग से बाबा हाटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेगी और जलाभिषेक किया जाएगा। यात्रा मार्ग में पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और भंडारे की व्यवस्था भी की जा रही है। एकात्म परिसर में हुई बैठक में रायपुर भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल, ओंकार बैस, मीनल चौबे, अशोक पांडेय, अमित मैशेरी, गोवर्धन खंडेलवाल, बी. श्रीनिवास राव, प्रीतम ठाकुर, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर, विनोद अग्रवाल, राजेश ठाकुर, भोला साहू, रजयंत ध्रुव, गज्जू साहू, पुरुषोत्तम देवांगन, सुनील चंद्राकर, कमलेश्वरी बसंत वर्मा, अमर बंसल और दीपक जायसवाल के साथ मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button