पुलिस ने 15 करोड़ रुपए का 15 टन गांजा पावर प्लांट की भट्ठी में 1600 डिग्री में जलाकर किया खाक, चरस-कोकीन भी
आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी संतोष सिंह, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय थे मौजूद
पुलिस ने शुक्रवार को 14335 किलो गांजा (करीब 15 टन) सिलतरा के पावर प्लांट की ब्लास्ट फर्नेंस में डालकर खाक कर दिया। जिस भट्ठी में गांजा जलाया गया, विशेषज्ञों के मुताबिक उसका तापमान लोहे को पिघलाने के लिए 1600 डिग्री तक रहता है। यानी गांजा ऐसा जलाया कि अवशेष भी वाष्पीकृत हो गए होंगे। दरअसल आईजी अमरेश मिश्रा अपनी रेंज के जिलों रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद एवं धमतरी में नारकोटिक्स एक्ट में जब्त मादक पदार्थों को कानूनी तौर पर नष्ट करने की कार्रवाई कर रहे थे। उनके साथ रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह और धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय भी थे। आईजी अमरेश की मौजूदगी में पावर प्लांट में गांजा ही नहीं, बल्कि 62411 नशीली टेबलेट और इंजेक्शन, करीब 48 किलो अफीम का डोडा तथा 206 ग्राम चरस-कोकीन और ब्राउन शुगर को भी जलाकर भस्म कर दिया गया।
अफसरों ने बताया कि पुलिस जब्त शराब तथा अन्य मादक पदार्थों को समय-समय पर गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नियमों के आधार पर डिस्पोज करती है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी गठित की जाती है। आईजी अमरेश के नेतृत्व में सभी जिलों के एसपी इसके सदस्य हैं, जिनके सामने ड्रग नष्ट किए गए। रायपुर पुलिस के मुताबिक यहां 157 मामलों में 2146.305 किलोग्राम गांजा, 58747 नशीले टेबलेट/ इंजेक्शन, 47.970 किलो अफीम डोडा तथा 205.900 ग्राम चरस-कोकीन और ब्राउन शुगर को कार्रवाई के दायरे में लाया गया। इसी तरह, बलौदाबाजार के 24 केस में जप्त 1022.596 किलो गांजा, 960 नशीली टेबलेट, महासमुंद के 121 केस में 9740.805 किलो गांजा नष्ट करने के लिए लाया गया। इसी तरह, धमतरी के 36 केस में जब्त 411.035 किलो गांजा एवं 2451 नशीली टेबलेट तथा जिला गरियाबंद में दर्ज 31 केस में 1014.350 किलो गांजा एवं 253 नशीली टेबलेट भी नष्ट करने के लिए लाई गईं। इस तरह, पूरी रायपुर रेंज के जिलों को मिलाकर गांजे की मात्रा लगभग डेढ़ टन हो गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक एक किलो गांजे की औसत कीमत लगभग 10 हजार रुपए केलकुलेट करते हैं, इस लिहाज से गांजा करीब 15 करोड़ रुपए का हुआ। तमाम नशीले पदार्धों को पर्यावरण विभाग के अनुमति के बाद पावर प्लांट की भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया।