आज की खबर

सीएम के बाद इसी साल सरकार के कई मंत्री तथा अफसर नया रायपुर शिफ्ट हो सकते हैं… गवर्नर हाउस भी लगभग रेडी पर इस साल शिफ्टिंग के आसार नहीं

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और परिवार अगले तीन-चार दिन में नया रायपुर के नए सीएम हाउस में शिफ्ट हो जाएगा, ऐसी संभावना है। वहां गृहप्रवेश की पूजा शुरू हो चुकी है और सूत्रों के मुताबिक आज यानी 5 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर गृहप्रवेश कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री-पदाधिकारी तथा आला अफसर अभी सिविल लाइंस, शंकरनगर, देवेंद्रनगर और आसपास के बंगलों में हैं, लेकिन मानकर चलिए कि सीएम साय के शिफ्ट होने के बाद सभी एक-एक कर शिफ्ट होने लगेंगे। कहा जा रहा है कि अधिकांश मंत्री तथा अफसर इसी साल के अंत तक नया रायपुर में शिफ्ट हो सकते हैं, क्योंकि कई मंत्री बंगलों में फिनिशिंग का काम भी अंतिम दौर में है। यही नहीं, नए राजभवन में भी फिनिशिंग शुरू हो गई है। राज्यपाल रामेन डेका पिछले महीने नए राजभवन की विजिट कर आए हैं। लेकिन अफसरों ने संकेत दिए हैं कि राजभवन की शिफ्टिंग दो-तीन माह के पहले यानी इस साल अंत तक हो पाना अभी मुश्किल लग रहा है।

बता तें कि मंत्री रामविचार नेताम नवा रायपुर में शिफ्ट हो चुके हैं। कई मंत्री बंगलों का भी स्ट्रक्चर रेडी है और फिनिशिंग शुरू हो रही है। अफसरों के बंगले भी तैयार हो रहे हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि दिसंबर तक कई मंत्री-अफसर तथा जनवरी तक गवर्नर हाउस के रेडी होने के बाद राज्यपाल भी शिफ्ट हो सकते हैं। जनवरी-फरवरी में नई विधानसभा को तैयार कर प्रयास किया जा रहा है कि विधानसभा का बजट सत्र वहीं हो जाए। कुल मिलाकर अब यह स्थिति है कि मौजूदा रायपुर में निवास कर रहे अधिकांश वीआईपी इसी साल दिसंबर तक नवा रायपुर में शिफ्ट हो सकते हैं और फिर सरकार का पूरा कामकाज नए शहर से ही चलनेवाला है।

अधिकांश मंत्री-अफसर जाएंगे दिसंबर तक

नवा रायपुर में सबसे पहले सीनियर आईएएस (रिटा.) आरपी मंडल शिफ्ट हुए थे। उसके बाद एक-दो अफसर और गए, फिर यह सिलसिला तकरीबन दो साल थमा रहा। वजह ये थी कि वहां इक्का-दुक्का बंगले तैयार थे, बाकी का काम शुरू हुआ था और समय लगनेवाला था। लेकिन अब बंगलों का निर्माण पूरी रफ्तार पर है। सीएम हाउस लगभग तैयार है और बताते हैं कि सीएम साय वहां एक बार पूजा-पाठ कर चुके हैं। द स्तंभ को नवा रायपुर में जानकारों ने बताया कि नए सीएम हाउस की फिनिशिंग तथा जरूरी निर्माण भी किए जा चुके हैं। इसीलिए संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीएम हाउस दिवाली से पहले, तथा बहुत संभव है कि नवरात्रि में नवा रायपुर में शिफ्ट हो जाए। बुधवार को अफसरों के साथ गवर्नर रामेन डेका भी नए राजभवन के निर्माण का निरीक्षण करने के लिए गए थे। वहां भी ढांचागत निर्माण पूरा हो चुका है, फिनिशिंग का काम शुरू हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button