देशभर में 1037 को पुलिस सेवा पदक…इनमें छत्तीसगढ़ से सीएम के सचिव राहुल भगत सहित 25 अफसर-जवान
केंद्र सरकार ने देशभर में पुलिस सेवा के 1037 अफसर-जवानों के लिए इस साल के वीरता, सराहनीय सेवा और विशिष्ट सेवा पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है। इनमें छत्तीसगढ़ के भी 25 पुलिस अफसर और जवान शामिल हैं। सभी को 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट सेवा के लिए जिन अफसरों को मैडल दिया जाएगा, उनमें सीएम के सचिव आईपीएस राहुल भगत तथा आईजी सुशील द्विवेदी भी हैं। 15 अफसर जवान वीरता पदक से सम्मानित किए जाएंगे। 9 अफसरों को विशिष्ट सेवाओं के लिए मैडल दिया जाएगा। सराहनीय सेवाओं के लिए असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत भी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे। बता दें कि सीएम के सचिव राहुल भगत छत्तीसगढ़ कैडर में 2005 बैच के आईपीएस हैं तथा नारायणपुर, कांकेर, रायगढ़ और कवर्धा में एसपी रह चुके हैं। जब विष्णुदेव साय रायगढ़ के सांसद बने, तब राहुल भगत वहीं एसपी थे।
जिन पुलिस अफसर-कर्मचारियों को वीरता के लिए मैडल घोषित किए गए हैं, उनमें इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा, सब इंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े, हेड कांस्टेबल अमैया विलमुल, फुल्ला गोपाल तथा तुलाराम कोहरामी और जवानों में गोपोल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर, गोविंद सोढ़ी, सुकारू राम, मुन्ना वड़ती, कृृष्णा गली, भीमा, धनीराम कोरसा और कृष्ण टाटी शामिल हैं। सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पद असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत को मिलेगा। विशिष्ट सेवाओं के लिए मैडल आईपीएस राहुल भगत, आपीएस सुशीलचंद्र द्विवेदी, एएसपी राजकुमार मिंज, डीएसपी गुरजीत सिंह ठाकुर, असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव, कंपनी कमांडर प्रभुलाल कोमरे, सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद, हेड कांस्टेबल धरमसिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर को दिए दिए जाएंगे। सभी राष्ट्रपति द्वारा आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में नई दिल्ली में सम्मानित होंगे।