आज की खबर

शेयर में रायपुर के डाक्टर से 3 करोड़ का फ्राड…राजस्थान से पकड़ा गया ठग सिर्फ 24 का…पर 6 राज्यों में ठगी के 30 केस

छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लोग शेयर में काफी पैसा लगा रहे हैं, इस वजह से शेयर ट्रेडिंग में बड़े सायबर ठग भी सक्रिय हैं। रायपुर के एक डाक्टर से साइबर ठग ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 2.92 करोड़ रुपए ठगे थे, जिसकी रिपोर्ट हाल में की गई थी। रायपुर साइबर पुलिस ने बैंक खाते और मोबाइल नंबर के आधार पर ठग को ट्रैक करना शुरू किया, तो वह राजस्थान में झालावाड़ जिले के एक गांव का निकला। साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उसे राजस्थान जाकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि 24 साल का आरोपी अवधेेश नागर छह से ज्यादा राज्यों में वांटेड है और उसके खिलाफ देशभर के 30 अलग-अलग थानों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले दर्ज हैं। अब तक उसके 20 से ज्यादा खातों का पता चल गया है, जिसमें वह शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर पैसे जमा करवाता था। खाते सील किए जा रहे हैं और इस ठगराज को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।

ठगी के शिकार हुए डाक्टर अशोका रतन के रहनेवाले हैं और कुछ दिन से शेयर में रुचि ले रहे थे। इसी दौरान वे अवधेश नागर के झांसे में आए और कुछ महीनों में मुनाफा कमाने के नाम पर 2.92 करोड़ रुपए गंवा बैठे। इसके बाद नागर ने उनसे संपर्क तोड़ लिया, तब डाक्टर ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। ठगी का यह मामला बड़ा और गंभीर था, इसलिए साइबर सेल को सीधे ही इसकी जांच का काम सौंप दिया गया। रायपुर रेंज की साइबर टीम ने जांच शुरू करते हुए तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए। नागर और उसके साथी ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और बैंक खातों का डीटेल लिया गया। साइबर पुलिस ने आरोपियों की ट्रैकिंग शुरू की, तब पता चला कि उसने पते बदल-बदल पूरे राजस्थान में कई बैंकों में दर्जनों खाते खुलवा रखे हैं। उसके साथ और लोग भी हैं, जिनकी मदद से वह लोगों से आई रकम को ट्रांसफर करने के बाद निकलवाता रहा था। कुछ दिन में ही जगह बदलने वाले नागर को सायबर पुलिस ने झालावाड़ की खानपुर तहसील के एक गांव में घेरकर पकड़ लिया। उसके खातों की जांच की गई, तब पता चला कि इन खाता नंबरों पर 6 राज्यों में 30 से ज्यादा ठगी के केस रजिस्टर हैं। अवधेश नागर को रायपुर लाकर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आईजी अमरेश मिश्रा ने एडवायजरी जारी की है कि वाट्सएप समेत किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर जो मैसेज भेजे जा रहे हैं, उन्हें क्लिक करने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल कर लें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button