भाजपा की विशेष कार्यसमिति कल, 2 हजार से ज्यादा होंगे शामिल, जीत के बाद की रणनीति पर मंथन की संभावना
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को रायपुर के दीनदयाल आडिटोरियम में होगी। छत्तीसगढ़ के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद यह पार्टी की सबसे बड़ी बैठक मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कार्यसमिति के साथ-साथ प्रदेशभर के जिला, मंडल, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को मिलाकर तकरीबन 2 हजार नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसलिए इस बैठक को विशेष कार्यसमिति के तौर पर लिया जा रहा है।
विशेष कार्यसमिति में संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन के अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पूर्व सीएम तथा स्पीकर डा. रमन सिंह समेत संगठन के सभी पदाधिकारी और सभी मंत्री शामिल होंगे। बैठक रायपुर पश्चिम विधानसभा में हो रही है, इसलिए यहां के दिग्गज भाजपा विधायक राजेश मूणत भी अपनी पूरी टीम के साथ आडिटोरियम में सोमवार से डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष ने भी बैठक स्थल का दोपहर में जायजा लिया और इंतजाम देखे। बैठक के एजेंडा के बारे में अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भविष्य की रणनीति पर बात होगी। मध्यप्रदेश में दो दिन पहले कार्यसमिति की ऐसी ही विस्तृत बैठक हुई थी, जिसमें संगठन में नवाचार से जुड़े कई फैसला लिए गए थे। सूत्रों के मुताबिक रायपुर की बैठक में भी इसी तरह के बड़े फैसले हो सकते हैं। इस बैठक पर राजनैतिक प्रेक्षकों की नजर इसलिए भी है, क्योंकि मध्यप्रदेश में कार्यसमिति की बैठक के 24 घंटे के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया था। छत्तीसगढ़ के साय मंत्रिमंडल में भी दो नए मंत्रियों को लेने की गुंजाइश है। हालांकि पार्टी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिन तक छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना नहीं है।